दरभंगा सदर प्रखंड के कबीर चक पंचायत के सरपंच रुकमणी देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
दरभंगा सदर प्रखंड के कबीर चक पंचायत के सरपंच रुकमणी देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। बता दें कि एक लिखित ज्ञापन देकर कबीरचक पंचायत में चापाकल चालू नहीं होने को लेकर बताया कि जिस प्रकार गर्मी बढ़ रही है उसी प्रकार पंचायत में जनता को पानी का किल्लत बढ़ते जा रहा है।
प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर का चापाकल खराब है जिससे बच्चे दूसरे के आंगन से पानी पीने को जाना पड़ रहा है। वहीं मथुरापुर आंगनवाड़ी केंद्र का चापाकल कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है।
मथुरापुर काशी साहनी के दरवाजे के पास चापाकल खराब है। मथुरापुर दुर्गा मंदिर का भी चापाकल खराब है। अंबेडकर चौक के पास भी कई माह से चापाकल खराब है। वहीं जल नल योजना के तहत भी पानी नहीं आ रहा है।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
जिससे गर्मी में भारी पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। वहीं वार्ड संख्या 8और वार्ड संख्या 9 में जल नल योजना बंद पड़ा हुआ है। जिससे वार्ड 8 और 9 के लोगों की पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
अगर नल जल योजना एवं चापाकल सही नहीं हुआ तो पानी की महामारी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। वहीं सरपंच रुकमणी देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ को ज्ञापन देकर अपने स्तर से पहल कर जल नल योजना एवं चापाकल को सही कराने की मांग की गई।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel