दरभंगा सर्किल संवेदक सह सप्लायर संघ ने आरईओ कार्यालय,दरभंगा पर दिया धरना
दरभंगा। दरभंगा सर्किल संवेदक सह सप्लायर संघ की ओर से गुरुवार को लहेरियासराय के सैदनगर स्थित आरईओ कार्यालय पर संवेदको की ओर से धरना दिया गया।
आयोजित धरना को हायाघाट के पूर्व विधायक, अमरनाथ गामी ने अपना समर्थन दिया। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य अंचल के अधीक्षक अभियंता को संवेदक संघ के द्वारा मांग पत्र सौंपा गया।
जिसमें वर्ष 2020 में आई भीषण बाढ़ में मोटरेबल कार्य के भुगतान के संबंध में पत्र देकर जल्द से जल्द भुगतान करने किया गया। दिए मांग पत्र के माध्यम से संघ ने कहा के वर्ष 2020 में दरभंगा में बाढ़ आया था।
जिस कारण बड़े पैमाने पर ग्रामीण सड़कों की क्षति हुई थी। छतिग्रस्त पथो पर आवागमन बहाल करने के लिए विभागीय अभियंताओं जिला प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आदेश पर हम संवेदक को द्वारा सप्लायर द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क की आपातकालीन स्थिति में मरम्मत कार्य कर सड़क को आवागमन के लिए बहाल किया गया था।
आपदा के समय आम जनता को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत ना हो का पूरा ख्याल रखा गया था।
उक्त धरना पर बैठे संवेदक का कहना था मोटरेबुल कार्य 2020 की जांच असम्बद्ध का. आ. एवं कनीय अभियंताओं द्वारा शत प्रतिशत उड़नदस्ता दल के द्वारा किया गया।
जांच प्रतिवेदन संतोषप्रद पाया गया इसके बाद जल्दी राशि का भुगतान 30 जून 2022 तक निश्चित रूप से किया जाए। ऐसा नहीं होने की स्थिति में संभावित बाढ़ 2022 में हम सभी सप्लायर/ संवेदक द्वारा बाढ़ के समय आपातकालीन स्थिति में किसी तरह का कार्य नहीं किया जाएगा।
जिसके लिए विभाग खुद जिम्मेदार होगा। विभाग द्वारा भुगतान में टालमटोल करने की स्थिति में संघ द्वारा भविष्य में आंदोलन का रुख अख्तियार करने के लिए मजबूर होगा। भुगतान नहीं हुआ तो काम नहीं पर चलने के लिए हम मजबूर होंगे। संवेदको ने कहा संवेदक एवं सप्लायर सदस्य कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे हैं ऐसी स्थिति में हमें भुगतान नहीं होगा तो हम काम नहीं करेंगे। मांग करते हुए संघ की ओर से कहा गया है कि उक्त मांग पर संज्ञान लेते हुए जल्द भुगतान किया जाये।
इस संबंध में प्रतिलिपि पत्र सम्बंधित लोगो को भेजी गई है। जिसमे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ,ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ,जिला पदाधिकारी दरभंगा ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अभियंता प्रमुख ग्रामीण कार्य विभाग पटना ,मुख्य अभियंता 3 ग्रामीण कार्य विभाग पटना, सभी कार्यपालक अभियंताओं ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल दरभंगा अंचल दरभंगा को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा गया है।
पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने धरना का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कार्य प्रभावित होने से केवल संवेदक या सप्लायर का नुकसान नहीं बल्कि समाज और देश का नुकसान होगा इस संबंध में विभाग को इन लोगों की मांग को देखना चाहिए और अभिलंब कार्रवाई करते हुए भुगतान किया जाना चाहिए
संवेदक सरकार के अभिन्न अंग होते हैं राज्य और क्षेत्र के विकास में संवेदक का अहम योगदान होता है। श्री गामी ने कहा संवेदक की जायज मांग है हमने अपना समर्थन दिया है। इनकी मांग को विभाग द्वारा समय रहते पूरी करें जिससे आने वाले बाढ़ के समय में कार्य प्रभावित ना हो ध्यान दिया जाना चाहिए।
धरना पर कई दर्जन संवेदको में लक्ष्मेश्वर प्रसाद ,रामकुमार, विमलेश कुमार चौधरी , अशोक कुमार ठाकुर, सुबोध कुमार सिंह ,राकेश कुमार, रमन कुमार ,प्रेमचंद प्रसाद, मो जोहा, मदन झा, राकेश मंडल, अशोक कुमार, मो अर्शउद्दीन, राजू झा ,संतोष कुमार सिंह, विकास राय, गौरी शंकर यादव, यशोदानंद सिंह, पंकज कुमार सिंह, शंकर ठाकुर, अवधेश कुमार, चुनचुन सिंह, अकरम जावेद, माधव ठाकुर, मो मुस्तफा,चंद्रभूषण, तौकिर अहमद सहित अन्य शामिल थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel