
दरभंगा शाखा द्वारा एक बार फिर से कोरोना के तेज गति से बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक जन जागरूकता अभियान
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दरभंगा शाखा द्वारा एक बार फिर से कोरोना के तेज गति से बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक जन जागरूकता अभियान तथा निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रैफिक थाना औऱ अललपट्टी से गुजरने वाले राहगीरों, वाहन चालकों, रिक्शा, टेंपो, ठेला चालकों और बैठी सवारियों के बीच दो हजार से ज्यादा निशुल्क मास्क का वितरण किया गया। एवं उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया।
“मास्क पहनो और जान बचाओ” का नारा दिया गया।
वर्तमान महामारी के दौर में यह केवल मास्क ही है जो कि हमारी और हमारे अपनों की जीवन रक्षा कर सकता है। संपूर्ण कार्यक्रम रेड क्रॉस, दरभंगा शाखा के चेयरमैन डॉ राम बाबू खेतान की देखरेख में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में यातायात डीएसपी श्री बिरजू पासवान जी उपस्थित रहे।
रेड क्रॉस दरभंगा शाखा के सदस्य राघवेंद्र कुमार ने लोगों को लगातार मास्क पहनने की हिदायत दी एवं बतलाया कि अभी यह सिर्फ और सिर्फ मास्क ही है जो कि हमें इस भयानक महामारी के दौर से सुरक्षित बाहर निकाल सकता है।
मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी श्री बिरजू पासवान ने रेड क्रॉस के इस कदम की सराहना की और स्वीकार किया कि रेड क्रॉस ही एकमात्र संस्था है जो कि पीड़ित मानवता की सहायता और जरूरतमंदों की मदद के लिए सबसे पहले आगे आती है और प्रभावशाली ढंग से जरूरतमंदों की मदद हो पाती है। यातायात थाना के विभिन्न कर्मियों के अलावा सदस्य आशीष सर्राफ एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर एस च आब्दी के साथ-साथ डॉ राजेश द्विवेदी, श्री सुनील कुमार सिंह एवं अबु बकर की मास्क वितरण कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram