CALL NOW 9999807927 & 7737437982
उत्तराखण्ड

Dehradun Accident: 14 सेकेंड में पार की 600 मीटर दूरी, कार ने कांवली रोड पुलिस चौकी से लिया था मौत का यू-टर्न

Dehradun Accident News: गत सोमवार देर रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार ओएनजीसी चौक पर वहां से गुजर रहे कंटेनर के पिछले हिस्से में टकरा गई थी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही छह दोस्तों की मौत हो गई थी।

स्मार्ट सिटी ने गत सोमवार की काली रात की परतों को उठाना शुरू किया तो इस बीच कई ऐसे सच सामने आए हैं, जिनके बारे में रह-रहकर चर्चाएं हो रही हैं। युवाओं की यह कार वाडिया इंस्टीट्यूट से बल्लीवाला, गोविंदगढ़ और फिर कांवली रोड स्थित पुलिस चौकी तक पहुंची थी। इसके बाद फिर यहीं से यू-टर्न लिया और दोबारा जीएमएस रोड की ओर मुड़ गई। बस यही यू-टर्न इन छह युवाओं की मौत का यू-टर्न बन गया।

स्मार्ट सिटी ने गत सोमवार की काली रात की परतों को उठाना शुरू किया तो इस बीच कई ऐसे सच सामने आए हैं, जिनके बारे में रह-रहकर चर्चाएं हो रही हैं। युवाओं की यह कार वाडिया इंस्टीट्यूट से बल्लीवाला, गोविंदगढ़ और फिर कांवली रोड स्थित पुलिस चौकी तक पहुंची थी। इसके बाद फिर यहीं से यू-टर्न लिया और दोबारा जीएमएस रोड की ओर मुड़ गई। बस यही यू-टर्न इन छह युवाओं की मौत का यू-टर्न बन गया।

बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड सूचना केंद्र | Apply Now
कैसे और किस कॉलेज में एडमिशन लेने से क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे।

दरअसल, हादसे का सच केवल घायल सिद्धेश जानता है। उसके छह दोस्त काल का ग्रास बन चुके हैं। ऐसे में जब तक सिद्धेश होश में नहीं आ जाता तब तक पुलिस और परिवहन विभाग अपनी जांच जारी रखे हुए हैं। इस बीच स्मार्ट सिटी ने भी कार के रूट की जांच करते हुए नया खुलासा किया है। शुरुआत में बताया जा रहा था कि कार पूरे शहर में ओवर स्पीड दौड़ती रही, लेकिन शहर के सीसीटीवी कैमरों से स्मार्ट सिटी ने इसका भी खंडन कर दिया। इनोवा कार 11 जगहों के सीसीटीवी कैमरों से गुजरती दिखाई दी। पता चला कि जिस रूट से कार आई, वहां स्पीड सामान्य थी। इसके बाद एक दूरी विशेष पर ही उन्होंने कार की एकाएक स्पीड बढ़ाई थी।

अब अन्य जगहों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गईं तो कार का करीब छह किलोमीटर का रूट भी सामने आया। मगर, इस रूट में जो बात अब भी खटक रही है वह है कांवली रोड स्थित पुलिस चौकी के सामने से यू-टर्न। यहां से होते हुए कार फिर गोविंदगढ़, बल्लीवाला, सिनर्जी अस्पताल के सामने से होते हुए ओएनजीसी चौक पर पहुंची, जहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि बल्लूपुर से पहले लग्जरी कार ने क्रॉस किया था, फिर एकाएक युवाओं ने कार की रफ्तार बढ़ा दी।

इनोवा का रूट

  • रात 01.08.08 बजे- वाडिया इंस्टीट्यूट
  • रात 01.08.57 बजे- बल्लीवाला
  • रात 01.09.32 बजे- गोविंदगढ़
  • रात 01.10.13 बजे- कांवली रोड पुलिस चौकी
    यूटर्न लिया
  • रात 01.16.07 बजे- कांवली रोड पुलिस चौकी
  • रात 01.16.52 बजे- गोविंदगढ़
  • रात 01.17.27 बजे- बल्लीवाला
  • रात 01.19.40 बजे- सिनर्जी अस्पताल/बीएमडब्ल्यू कार के साथ
  • रात 01.19.40 बजे- ओएनजीसी चौक पर हादसा हुआ
  • रात एक बजकर 31 मिनट पर कंट्रोल रूम को सूचना मिली
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button