Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर के लिए आज होगा मतदान, AAP-BJP ने कसी कमर, हंगामे के आसार; पहले हो चुका है बवाल
Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर के लिए आज होगा मतदान, AAP-BJP ने कसी कमर, हंगामे के आसार; पहले हो चुका है बवाल
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के बाद मंगलवार (24 जनवरी, 2023) को सदन की दूसरी बैठक होगी। इससे पहले हंगामे के कारण बैठक पूरी नहीं हो सकी थी। पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद महापौर (Mayor) के लिए चुनाव होगा।
6 जनवरी को पहली बैठक हुई थी, लेकिन उस समय बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया कि पहले कौन पार्षद शपथ लेंगे। इसके बाद दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए। संभावना जताई जा रही है कि फिर से इस विवाद को लेकर फिर से हंगामा हो सकता है।
मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय और आशु ठाकुर को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल और आप के जलज कुमार एवं भाजपा के कमल बागरी मैदान में हैं। मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों का भी आज चुनाव होना है।
सबसे पहले पार्षदों और एल्डरमैन को दिलाई जाएगी शपथ
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनका एजेंडा सबसे पहले पार्षदों और मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाना है। उन्होंने बताया कि 10 में से 4 एल्डरमैन को सदन की पिछली बैठक के दौरान शपथ दिलाई गई थी। इसका मतलब है कि बाकी 6 को मंगलवार को सबसे पहले शपथ दिलाई जाएगी। पार्षदों के शपथ का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पीठासीन अधिकारी के रूप में चुने गए भाजपा पार्षद सत्य शर्मा ने कहा, “मैंने संबंधित दलों के सभी अध्यक्षों से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि सदन की मर्यादा बनी रहे। हम सदन के एजेंडे के अनुसार काम करेंगे। पहले बुजुर्गों को शपथ दिलाई जाएगी।” उन्होंने कहा कि संसद के सदस्यों और विधायकों को शपथ लेने तक सदन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बीजेपी ने पीठासीन अधिकारी को पत्र लिखकर की मांग, शपथ में शामिल हों सिर्फ खास लोग
आज की बैठक को लेकर बीजेपी ने पीठासीन अधिकारी को पत्र लिखकर खास लोगों को ही शपथ में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सदन में सिर्फ पार्षदों, एल्डरमेन समेत कुछ खास लोगों को ही शपथ में शामिल करने को कहा है। पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में बीजेपी को 250 सदस्यीय निकाय में से 104 सीटें मिली थीं जबकि आप को 134 और कांग्रेस को 9 सीटें मिली थीं।
Previous Post: विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में समारोह पूर्वक आयोजित