दिल्ली में कचरा बीनने वाले व्यक्ति की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, हत्या के बाद नाले में बहाया शव

दिल्ली में कचरा : बैग में बम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची NSG की टीम ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में हिंट दिया था. जिसके बाद इसकी पुष्टि भी हो गई कि बैग में IED है. ऐदिल्ली (Delhi) के करोल बाग इलाके में मामूली बात पर झगड़ा होने के बाद कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति की हत्या (Murder) करने के आरोप में उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है.बैग में बम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची NSG की टीम ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में हिंट दिया था. जिसके बाद इसकी पुष्टि भी हो गई कि बैग में IED है.
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi

नई दिल्ली:
दिल्ली (Delhi) के करोल बाग इलाके में मामूली बात पर झगड़ा होने के बाद कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति की हत्या (Murder) करने के आरोप में उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों की पहचान छोटे (32) और कमलेश राम (36) के रूप में की गयी है. ये दोनों करोल बाग इलाके में कूड़ा बीनने का काम करते थे और मृतक बिपिन बिंद (32) को जानते थे. बिपिन बिहार के नालंदा का रहने वाला था.ADVERTISING
यह भी पढ़ें
- दिल्ली पुलिस के प्रतीक चिह्न Insignia में कोई बदलाव नहीं, वर्दी पर लगेगा ‘कलर्स’ बैज
- DU Colleges Reopen: लगभग दो साल बाद खुले दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज, कैंपस में लौटी चहल-पहल
- Delhi Weather : दिल्ली में हवा की गुणवत्ता हुई ‘खराब’, न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस पर
दिल्ली के लाजपत नगर में एक कार पर युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, केस दर्ज
पुलिस के अनुसार, बिपिन का एक आरोपी से दूर का संबंध था और वह अक्सर आरोपी को ‘तू मेरा साला है’ कहता था, इससे आरोपी अक्सर नाराज हो जाता था. घटना वाले दिन भी बिपिन ने शराब के नशे में आरोपी को कुछ कहा था और इसी बात से नाराज़ होकर आरोपियों ने बदला लेने के उद्देश्य से बिपिन की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दुपट्टे से बिपिन का गला घोंट दिया और हाथ बांधकर उसे एक नाले में फेंक दिया ताकि पुलिस को शव न मिल सके. बिपिन की हत्या करने के बाद दोनों बिहार भाग गए थे.
दिल्ली : शादी का झांसा देकर MBBS की छात्रा से रेप, जयपुर में पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान करने में उन्हें लगभग एक महीने का समय लगा, क्योंकि शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका था और आरोपियों ने सभी सबूत नष्ट कर दिए और बिहार भाग गए थे. मामला 16 जनवरी को तब सामने आया जब केशवपुरम थाना क्षेत्र के डीएसआईडीसी, लॉरेंस रोड में क्षत विक्षत अवस्था में एक अज्ञात शव पड़ा मिला. पुलिस ने कहा कि शव को नाले से बाहर निकाला गया. पुलिस ने कहा कि शव की पहचान उसके हाथ पर बने ”ओम” नाम के टैटू से की गई थी.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में शव के हाथ दुपट्टे से बंधे मिले और दुपट्टे का दूसरा हिस्सा भी गले में लिपटा मिला. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक का करोलबाग इलाके में दो अन्य कूड़ा बीनने वालों से झगड़ा हुआ था और उसकी हत्या कर वे बिहार में अपने पैतृक स्थान चले गए थे. पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘एक टीम नालंदा, बिहार भी भेजी गई थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद, खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर, यह पाया गया कि मृतक के साथ झगड़ा करने वाले दोनों व्यक्ति पंजाबी बाग के ट्रांसपोर्ट नगर में झुग्गी में आए हैं. तदनुसार, छापेमारी की गई और उन्हें उनके ठिकाने से पकड़ लिया गया.”
sourse : NDTV.in
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel