दिल्ली पुलिस प्रशासन के आदेश पर 20 फरवरी 2020 का धरना अनशन निरस्त कर दिया गया है
धरना अनशन : धरना अनशन सफल रहा. दिल्ली पुलिस प्रशासन के आदेश पर 20 फरवरी 2020 का धरना अनशन निरस्त कर दिया गया है. इसलिए कल रविवार का धरना अनशन के साथ आम मैथिलों की एक बैठक मिथिला चौक कनाट प्लेस में सुबह 10 से 3 बजे तक होगी .त्रिदिवसीय धरना अनशन को पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी रहा मैथिल सेनानी का जोरदार समर्थन.
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
दरभंगा से दिल्ली तक आम मैथिल के बीच चर्चा और सरकार के प्रति आक्रोश देखा गयआ। आज १० बजे से धरना अनशन पर अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रो० अमरेन्द्र कुमार झा जी, मिथिला राज्य अभियानी श्री रत्नेश्वर झा जी, वरिष्ठ मिथिला मैथिली सेनानी पं० श्री रविन्द्र मिश्र जी, संघर्ष समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य श्री विजय आजाद जी, मिथिलाक्षर लिपि के जन जन के बीच प्रसारक पं० कौशल झा जी, सखी बहिनपा के श्रीमती सांत्वना मिश्रा जी और मधुलता मिश्रा जी सहित दर्जनों मैथिल स्त्री शक्ति को भी देखा गया.
आज दूसरे दिन धरना अनशन के समर्थन में ” सखी बहिनपा ” ग्रुप के महिलाओं ने जोरदार उपस्थिति दर्ज की.
संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा, समिति के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल प्रधान एवं भगवंत झा और मैथिल समाज किराङी के अध्यक्ष बलराम मिश्र मैथिल ने दिल्ली/एनसीआर मे रहनेवाले मिथिलावासी से अपील की है कि मिथिला चौक कनाट प्लेस दिल्ली आकर इस धरना अनशन और बैठक में हिस्सा लेकर मिथिला मैथिली के मान सम्मान का रक्षा करें .
ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा
राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति
मो-9266013065
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel