CALL NOW 9999807927 & 7737437982
उत्तर प्रदेश

यूपी के 5 शहरों में भास्कर की डेमोक्रेसी वॉल:यूपी के 1170 युवाओं ने सरकार पर दागे सैकड़ों सवाल, ज्यादातर युवाओं का NOTA की तरफ दिखा झुकाव

यूपी के 5 अलग-अलग शहरों में अपनी डेमोक्रेसी वॉल खड़ी की। इसके पीछे हमारा मकसद था कि युवाओं और आम लोगों उनकी बात रखने का एक मौका मिल पाए। हम उन तक पहुंचे और वॉल पर लिखी उनकी बातों को एक-एक कर लाखों लोगों तक पहुंचाया भी।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

24 फरवरी को सुबह 9 बजे। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूनियन हाल के बाहर दैनिक भास्कर ने डेमोक्रेसी वॉल खड़ी की। मकसद था स्टूडेंट्स को अपने मुद्दे, अपनी बात रखने का एक मौका देना। आधे घंटे के अंदर स्टूडेंट्स ने खुद ही आकर वॉल पर अपनी बातें लिखना शुरू कर दिया। 8 घंटे में करीब 200 स्टूडेंट्स ने इसमें पार्टिसिपेट किया।

स्टूडेंट्स ने हमसे कहा कि कई बार वो बोलकर अपनी राय नहीं रख पाते हैं। लेकिन डेमोक्रेसी वॉल पर आसानी से लिखकर मुद्दों को बता सकते हैं।

ADVERTISEMENT RATES
BULAND DUNIYA ADVERTISMENT RATES

यूनिवर्सिटी के छात्र आशीष मिश्रा ने लिखा कि सरकार युवाओं से झूठे वादे नहीं करें इससे सिर्फ युवाओं का भविष्य ही नहीं बल्कि पुरे देश का भविष्य बर्बाद कर रहे है। वहीँ दूसरी लाइन में ये लिखा कि सरकार रोजगार और शिक्षा पर बात करें।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

25 फरवरी को सुबह 11 बजे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी कैंपस में दैनिक भास्कर ने अपनी डेमोक्रेसी वॉल खड़ी की। इसका मकसद था यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अपनी बात कहने के लिए एक मंच प्रदान करना। तकरीबन 11:40 बजे तक डेमोक्रेसी वॉल के पास स्टूडेंट्स का जमावड़ा लगना शुरू हुआ और स्टूडेंट्स ने एक-एक कर अपनी बात लिखना शुरू किया।

बीएचयू के पत्रकारिता विभाग के 50 से ज्यादा बच्चों ने डेमोक्रेसी वॉल पर चुनाव को लेकर अपनी बात लिखी। इसमें वोटिंग के समय हिंसा को रोकने पर पुलिस की कार्रवाई की तारीफ भी की। ज्योति ने लिखा कि कोई भी राजनीतिक दल जो सत्ता में आता है। उसे किसानों और सेना के बारे में प्राथमिकता देना चाहिए। पत्रकारिता विभाग के छात्र मुकेश ने डेमोक्रेसी वॉल पर लिखा कि सरकार को बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने के लिए किसी नई योजना के साथ आगे आना चाहिए।

प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क

27 फरवरी सुबह 11 बजे का वक्त था। दैनिक भास्कर ने प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क में जैसे ही अपनी डेमोक्रेसी वॉल खड़ी की, युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दरअसल, वो युवा उस खाली वॉल पर अपने मन की बात लिखना चाह रहे थे ताकि वो बात ऊपर तक जाए। उन्हें पढ़ा और सुना जाए।

करीब 400 युवाओं ने 2 घंटे में ही डेमोक्रेसी वॉल को भर दी। पूरी वॉल भरने के बाद जब उसको ध्यान से देखा गया तो आधी से ज्यादा वॉल केवल 2 शब्दों से भरी दिखाई दी। वो शब्द थे- नौकरी और रोजगार। इनके अलावा युवाओं ने भर्ती समेत कई मुद्दों को भी वॉल पर उकेरा। खासकर ब्राह्मण युवाओं ने वॉल पर आरक्षण को लेकर नाराजगी दिखाई।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

28 फरवरी को सुबह करीब 11:30 बजे बनारस के जगतगंज में देश की सबसे पुरानी संस्कृत यूनिवर्सिटी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दैनिक भास्कर की डेमोक्रेसी वॉल लगाई गई। डेमोक्रेसी वॉल को लगाने के पीछे दैनिक भास्कर का मकसद था संस्कृत की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को उनकी बात रखने का एक मौका देना।

यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस पहल का स्वागत किया और देखते ही देखते मात्र 3 घंटे में 170 बच्चों ने डेमोक्रेसी वॉल पर अपनी बात लिखी। यहां छात्रों की सरकार से संस्कृत के छात्रों के लिए अलग से नौकरी निकलने की मांग की।

Uttar Pradeshr News | Uttar Pradeshr News Today | Uttar Pradeshr News in Hindi | यूपी के 5 शहरों में भास्कर की डेमोक्रेसी वॉल

गोरखपुर का गोलघर

गोरखपुर के गोलघर में 2 मार्च को दैनिक भास्कर ने डेमोक्रेसी वॉल खड़ी की। 2 घंटे के भीतर ही करीब 150 लोगों ने ये वॉल भर दी। वहां आए लोगों ने बेबाकी से अपने मुद्दे वॉल पर लिखे। कुछ ऐसे लोग भी थे जो लिखने से डर रहे थे। उन्होंने कहा, सरकार के खिलाफ कुछ बोल दो तो जेल में डाल दिया जाता है। कोई सुनवाई नहीं होती है। सबके मुद्दों से भरी वॉल जब हमने देखी तो 4 मुद्दों पर सबसे ज्यादा बात की गई थी। वो थे धर्म, आरक्षण, महंगाई और बेरोजगारी। लोगों ने कहा, “अब ऐसी सरकार चाहिए जो सबकी बात करे किसी धर्म विशेष की नहीं।”

गोरखपुर के गोलघर में खड़ी वॉल पर अपने मन की बात लिखता युवा

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने लिखा कि सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलो तो उठाकर जेल में डाल देती है।

source:bhasker.com


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Uttar Pradeshr News | Uttar Pradeshr News Today | Uttar Pradeshr News in Hindi | यूपी के 5 शहरों में भास्कर की डेमोक्रेसी वॉल

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button