अध्यापक नियुक्ति नियमावली एवं सेवा शर्त 2023 के विरोध में दरभंगा सदर प्रखण्ड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया…
दरभंगा! सदर बिहार राज्य अध्यापक नियुक्ति नियमावली एवं सेवा शर्त 2023 के विरोध में दरभंगा सदर प्रखण्ड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
धारणा मे दरभंगा नगर एवं दरभंगा के दर्जनों शिक्षक ने भाग लिया।धारणा मे शामिल जिला अध्यक्ष संजय कमार झा ने कहा की 2011 से पूर्व बहाल मदरसा शिक्षकों को बिना कोई परीक्षा दिए राज्यकर्मी का दर्जा के साथ वेतनमान दिया गया।
34540 कोटि के शिक्षकों को बिना कोई परीक्षा दिए राज्यकर्मी का दर्जा वेतनमान सब मिला इससे शिक्षा में कहीं कोई गिरावट नहीं हुई। लेकिन जैसे ही नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा समान वेतनमान देने की बात आती है शिक्षा का स्तर गिर जाता है। दोहरी राजनीति नहीं चलेगी।
धारणा मे सामिल श्रीनारायण मण्डल ने कहा की जब तक सरकार अध्यापक नियमावली 2023,ओल्ड पेंशन स्कीम तथा अन्य आठ सुत्रि माँग पुरा नहीं करेगी तब तक हमरा अन्दोलन जरि रहेगा।
श्य्मनंद आजाद ने धारणा स्थल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों को सीधे राज्यकर्मी का दर्जा देने के बदले परीक्षा का प्रावधान लागू करना सरकार का घोर आपत्तिजनक और निराशाजनक निर्णय है।
प्रीती कुमारी ने कहि कि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार के इस फैसले का घोर विरोध करते हुए यह मांग करती है कि राज्य सरकार बिहार राज्य अध्यापक नियुक्ति नियमावली एवं सेवा शर्त 2023 में संशोधन कर पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए अन्य सारी सुविधाएं यथा- प्रोन्नति स्थानांतरण आदि की सुविधा दे।
नगर अध्यक्ष संजीब कमार ठाकुर ने कहा हम लोग प्रथम चरण धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी, दरभंगा सदर के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को प्रेषित करने का आग्रह किया गया है ।
बैठक में मनोज कुमार ठाकुर,सजीत कमार झा , हिर्दय नारायण झा , रमेश कमार झा आरती कुमारी,किरण कुमारी,रीता कुमारी ,सुनीता कुमारी विनोद कुमार झा , लक्षमी कुमारी, मानोज कमार चौधरी, संजीव कुमार, बृज्नन्दन्ं मिश्रा एवं दर्जनों शिक्षक भाग लिये।