
रमजान का चांद : देश में कई हिस्सों में दिखा रमजान का चांद,रविवार को पहला रोजा

नई दिल्ली : भारत में कल से पवित्र रमजान महीने का रोजा (व्रत) शुरू होगा है.देश के कई हिस्सों में चांद नजर आया है. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने चांद देखे जाने की पुष्टि की है.उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद दिखा, रविवार को पहला रोजा होगा. इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है.
इस पवित्र महीने में दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं और इबादत (प्रार्थना) करते हैं. अरब देशों में शुक्रवार को रमाजन का देखा गया था. भारत में आज चांद दिखा और कल यानी तीन अप्रैल से रोजा शुरू होगा.बता दें, रमजान की शुरुआत चांद देखने के साथ होती है. रोजे इस्लाम के अहम फर्जों में से एक हैं.
रोजा हर बालिग मुसलमान पर फर्ज है. पूरे महीने रोजा (व्रत) रखे जाते हैं और पांचों वक्त की नमाज अदा की जाती है. रोजा रखने के लिए सुबह की अजान से पहले सहरी खाई जाती है और मगरिब यानी शाम की अजान के बाद इफ्तार की जाती है.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel