Dholpur Crime : धौलपुर में एक शख्स ने महिला पर किया चाकू से वार, खून से लथपथ पीड़िता ने बेंच पर लिखे मोबाइल नंबर
धौलपुर में एक शख्स ने महिला पर किया चाकू से वार, खून से लथपथ पीड़िता ने बेंच पर लिखे मोबाइल नंबर…
Dholpur Crime राजस्थान के धौलपुर में एक शख्स ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों पिछले माह ही भाग कर आये थे और एक साथ ही बारी शहर में रह रहे थे। व्यक्ति के परिवार वाले महिला पर उसके घर वापस भेजने का दबाव डाल रहे थे।
धौलपुर, एजेंसी। राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले में एक व्यक्ति ने पार्क में महिला को चाकू मार दिया। ये घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है। दोनों पिछले माह भाग कर आये थे और बारी शहर में एक साथ रह रहे थे। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार व्यक्ति के परिवार वाले महिला को जयपुर (Jaipur) में उसके घर लौट जाने का दबाव डाल रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये जोड़ा रेलवे स्टेशन पर था और महिला को ट्रेन में चढ़ने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन जब उसने जाने से इनकार कर दिया तो उनके बीच बहस होने लगी की उस शख्स ने महिला को चाकू मार दिया।
पार्क की बेंच पर खून से लिख दिए मोबाइल नंबर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वो शख्स महिला के पीछे उस पर हमला करने के लिए भागा, महिला ने अपने माता-पिता के मोबाइल नंबरों को अपने खून से स्टेशन के पीछे पार्क की एक बेंच पर लिख दिया। महिला को अपने शरीर से बहता खून देख लगने लगा था कि वो मर जाएगी।
लेकिन जीआरपी के एक जवान ने उसकी मदद की और उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Previous Post : लोक सेवक व सर्वोदय मित्र की बैठक संपन्न हुई
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel