
डायन बताकर महिला को निवस्त्र कर जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वारयल
दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर नारायणपुर के दरगाह टोल में मंगलवार को सोमवार से एक लापता ढाई वर्ष के बच्चे का शव मिलने के बाद पड़ोस की महिला पर तंत्र साधना कर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वारयल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ग्रामीणों ने पीड़ित महिला को निवस्त्र कर उनके साथ बदसलूकी की।
वारयल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार ग्रामीणों ने महिला को डायन बताकर पहले बिजली की पोल से बांध कर उसकी जमकर पिटाई की। उससे भी जब ग्रामीणों का मन नही भरा तो उक्त महिला को सार्वजनिक तौर पर निवस्त्र कर उसकी पिटाई की।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पिटाई से बेहोश हो जाती है। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ मृत बच्चे को पीड़ित महिला के शरीर के ऊपर रख कर उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर नारायणपुर के दरगाह टोल के गुलबीया देवी एवं श्याम चौपाल के ढाई साल का पुत्र आयुष सोमवार को दिन के करीब 1 बजे लापता हो गया। काफी तालाश करने के वावजूद भी जब बच्चे का किसी प्रकार का सुराग नही मिला।
उसी क्रम में जानकारी मिली कि बच्चा का शव घर के पास ही अर्ध निर्मित मकान में पड़ा हुआ है। जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्चा का शव पड़ा हुआ है। तथा शव के आस पास तंत्र बिधा का समान फैला था।

जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर महिलाओं को भीड़ के चुंगल से आजाद करवाया और प्राथमिक इलाज के नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां पीड़ित महिला का इलाज चल रहा है।
वही दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला को इलाज हेतु डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस मामले में FSL की टीम बुलाई गई थी। जिसने घटना स्थल की बारीकी से साक्ष्य को कलेक्ट कर ले गई है। इस मामले में फिलहाल दो एफआईआर किया गया है।
बच्चे की हत्या की और दूसरा भीड़ तंत्र द्वारा महिला की पिटाई की। फिलहाल इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई हैं। तथा शेष लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बताते चले कि बच्चे की हत्या मामले में फिलहाल दो एफआईआर किया गया है। एक बच्चे की हत्या की और दूसरा भीड़ तंत्र द्वारा महिला की पिटाई की। महिला की पिटाई मामले में 42 लोगो पर नामजद सहित कई अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज कर वीडियो फ़ोटो के साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
Previous Post : पंचायत समिति की बैठक में मीडिया को रखा गया दूर
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel