जिला समन्वय समिति की हुई बैठक…
दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में उप विकास आयुक्त श्रीमती अमृषा बैंस की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, समेकित बाल विकास योजना डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 1670 आँगनवाड़ी केंद्र भवन बनाने का लक्ष्य निर्धारित है, बाल विकास परियोजना पदाधिकारीयों द्वारा 376 स्थल चयनित किए गए हैं। संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र वांछित है, साथ ही जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार 105 विद्यालयों में भी आंगनवाड़ी केंद्र हेतु स्थल चिन्हित किए गए हैं, संबंधित प्रधानाध्यापक से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र वांछित है।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि शिशो पूर्वी पंचायत, सदर प्रखंड एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के कोला में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र निर्माण का प्रस्ताव है, जहां 50 x 35 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। सेवांत लाभ के संबंध में दो सेवानिवृत्त कर्मियों के संबंध में चर्चा की गई, जो अलीनगर एवं पंचायती राज विभाग के कर्मी हैं।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा जाले के कसरौर बसंत एवं अलीनगर के सुहरथ पंचायत में जिला परिषद की निधि से स्वास्थ उप केंद्र बनाया जाना है, जिसके लिए 55 लाख रुपये प्रति उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु आवंटन उपलब्ध कराया गया है। 60’x 60′ आकार का भूमि की आवश्यकता है।
बैठक में नल-जल, जिला योजना, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण विभाग एवं नगर विकास विभाग की समस्याओं पर भी चर्चा की गई, जिनके संबंध में उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठबताया गया कि कर्पूरी चौक से सैदपुर नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है तथा कबीरचक में जल-जमाव की समस्या का निदान किया जा चुका है।
जल संसाधन विभाग द्वारा चट्टी चौक से हाउसिंग कॉलोनी तथा किए जा रहे नाला निर्माण के संबंध में अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण हटाने हेतु द्वितीय नोटिस जारी किया जा चुका है। उप विकास आयुक्त द्वारा नोटिस की तिथि पूर्ण होने के उपरांत शीघ्र अति क्रमण हटाने का निर्देश अंचलाधिकारी बहादुरपुर को दिया।
पशुपालन विभाग द्वारा बहादुरपुर के कपचाही में कार्यालय भवन के लिए 120’x 120′ जमीन की आवश्यकता बतलाई गई।
बहेड़ी उद्यान नर्सरी में वन विभाग द्वारा रखे गए लकड़ी को दो दिनों के अंदर हटाने का निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया।
मुख्यमंत्री जनता दरबार के लंबित आवेदन का निष्पादन अति शीघ्र करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया। बैठक में बताया गया कि कर्पूरी छात्रावास के लिए पहुंच पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी मो. असलम अली ने कहा कि अंबेडकर छात्रावास के लिए सभी अंचल में पाँच एकड़ जमीन की आवश्यकता है, पाँच एकड़ जमीन उपलब्ध न होने पर तीन एकड़ भी लिया जा सकता है।
इसके साथ ही छात्रावास के लिए सभी प्रखंडों से एक-एक एकड़ जमीन की आवश्यकता है। उप विकास आयुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुश्री नेहा कुमारी ने बताया कि अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि के लिए प्राप्त आवेदन की जांच के लिए कई अंचलों में भेजे गए हैं, जांच प्रतिवेदन वांछित है।
बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार, वरीय पदाधिकारी राहुल कुमार,आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, सहायक नोडल आईटी सेल पूजा चौधरी, परियोजना निदेशक आत्मा पूर्णेन्दु नाथ झा एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
उप निदेशक,जन संपर्क,
दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा।
Previous Post: भागलपुर में जदयू विधायक के बेटे की दबंगई देखने को मिला, जमीन विवाद में चलाई गोली
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel