विश्वविद्यालय रेड रिबन क्लब के तत्त्वावधान में सी एम कॉलेज, दरभंगा में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित
विश्वविद्यालय रेड रिबन क्लब के तत्त्वावधान में सी एम कॉलेज, दरभंगा में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित…
युवा हमारे राष्ट्र के भविष्य, जिनकी एड्स नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका- डा अनिल कुमार मंडल
एड्स संक्रामक, जानलेवा एवं बीमारियों का घर, पूर्ण और सही जानकारी ही एड्स का समुचित बचाव- डा चौरसिया
प्रतियोगिता में एमकेएस कॉलेज, चंदौना- प्रथम, मिल्लत कॉलेज- द्वितीय तथा सीएम साइंस कॉलेज ने तृतीय स्थान पाया
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के अंतर्गत संचालित विश्वविद्यालय रेड रिबन क्लब के तत्त्वावधान में सी एम कॉलेज, दरभंगा के सेमिनार हॉल में दरभंगा जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता- 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें एमकेएस कॉलेज, चंदौना, सी एम साइंस कॉलेज, के एस कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, एमआरएम कॉलेज, नागेन्द्र झा महिला कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, डब्ल्यू आई टी, सी एम कॉलेज, आरबीजे बेला कॉलेज, क्यू ए डिग्री कॉलेज, जाले तथा जे के कॉलेज, बिरौल के 2- 2 प्रतिभागियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने कहा कि युवा हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं, जिनकी एड्स नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कार्यक्रम को समाजोन्मुखी बताते हुए कहा कि भारत में युवाओं की सर्वाधिक संख्या है जो समाज को सही दिशा पर ले जाने में सक्षम हैं।
उन्होंने आह्वान किया कि स्वस्थ व्यक्ति पीड़ित लोगों के लिए नियमित रक्तदान भी करें। डा मंडल ने कहा कि जागरूकता लाकर ही एड्स पर नियंत्रण तथा एड्स पीड़ित व्यक्ति के जीवन को सामान्य बनाया जा सकता है।
मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय के पूर्व एनएसएस समन्वयक सह रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डा आर एन चौरसिया ने कहा कि एड्स संक्रामक व जानलेवा के साथ ही अनेक बीमारियों का घर होता है। पूर्ण एवं सही जानकारी से ही एड्स का समुचित बचाव संभव है। एड्स एचआईवी नामक वायरस के संक्रमण से होता है जो मुख्यतः मानव शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को ही नष्ट कर देता है, जिस कारण मानव शरीर अनेकानेक बीमारियों का घर बन जाता है। उन्होंने एड्स के चार मुख्य कारणों का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ यौनसंपर्क से मुख्य रूप से एड्स होता है।
लगातार कई हफ्ते तक बुखार, खांसी, मुंह में घाव, दस्त, वजन घटना तथा कमजोर होना आदि इसके मुख्य लक्षण हैं।
डा चौरसिया ने बताया कि हाथ मिलाने, साथ भोजन करने, पानी पीने, एक ही बिस्तर, कपड़े और शौचालय व स्नानघर आदि के प्रयोगों से तथा मच्छर व खटमल के काटने से एड्स नहीं फैलता है। स्वयंसेवक एड्स पीड़ितों के प्रति समाज में नफरत की भावना को समाप्त करने हेतु जनजागरूकता चलाएं।
अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश कराते हुए एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डा विनोद बैठा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में एड्स के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी, जिससे वे समाज को भी जागरूक कर सकेंगे। साथ ही ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों की प्रतिभा का विकास भी होता है।
उन्होंने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल, मुख्य वक्ता डा चौरसिया तथा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना से आए हुए क्विज मास्टर- राहुल कुमार सिंह तथा असीम कुमार झा का धन्यवाद किया और प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कल सी एम कॉलेज में ही प्रमंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें दरभंगा के साथ ही मधुबनी तथा समस्तीपुर के प्रथम स्थान पर आए कॉलेजों के दो- दो प्रतिभागी भाग लेंगे, जिसमें विजयी एक महाविद्यालय के 2 प्रतिभागी प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 9 नवंबर को पटना जाएंगे।
क्विज मास्टर राहुल कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के स्वरूप को बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता 5 चरणों में मौखिक रूप से संपन्न हुई, जिनमें समसामयिक, खेलकूद, परिवार व पोषण, सोशल मीडिया तथा स्वास्थ्य के विविध आयामों से प्रश्न पूछे गये। वहीं दूसरे क्विज मास्टर असीम कुमार झा ने क्विज के नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 9 नवंबर को पटना में प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता तथा शीघ्र ही क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता मुंबई में आयोजित की जाएगी और अंत में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
क्विज मास्टर राहुल कुमार सिंह तथा असीम कुमार झा के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में एमकेएस कॉलेज, चंदौना के छात्र- हिमांशु कुमार तथा किशन कुमार संयुक्त रूप से प्रथम, मिल्लत कॉलेज, दरभंगा के अनिकेत राय तथा शाह आलम खान संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा सीएम साइंस कॉलेज के इक्षिता कुमारी तथा ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता विभिन्न महाविद्यालयों के 25 छात्र- छात्राओं के अलावे प्रो एस एन राय, विष्णु प्रभाकर, सत्यम कुमार, अफजल खान, राकेश कुमार साह, नेहा कुमारी, नजरुल होदा व अभय कुमार सहित 60 से अधिक व्यक्तियों की सहभागिता हुई।
आगत अतिथियों का स्वागत पाग, चादर तथा पुष्पगुच्छ से किया गया। सी एम कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी द्वितीय प्रो अखिलेश कुमार राठौर के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत गान हिमालया ने प्रस्तुत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस पदाधिकारी प्रथम प्रो रितिका मौर्या ने किया।
Previous Post : मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज के नेतृत्व में बहादुरपुर अंतर्गत बम्बईया चट्टी चौक पर सत्याग्रह किया जा रहा है
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel