
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रफीउद्दीन के नेतृत्व में शुक्रवार को दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम दरभंगा के समक्ष शिक्षक एवं शिक्षण स्तर के विभिन्न मांगों के समर्थन में आवेदन सौंपते हुए अविलम्ब उचित कार्रवाई की मांग किया है।
प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से लिखित शिकायत किया है कि ईद पर्व से पूर्व ही बिल जमा होने के महीनों बाद भी आज तक करीब आधा दर्जन प्रखंडों के शिक्षकों का अंतर वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।
जिसका भुगतान अविलम्ब कराया जाय। पूर्व में हुई वार्ता के बावजूद भी किसी परिस्थिति में वर्ष 2012ई के पूर्व बेसिक ग्रेड शिक्षकों का पदोन्नति नहीं किया गया अवगत कराएंगे।
वहीं जी0ओ0बी0 मद के माह मार्च से अद्यतन वेतन का भुगतान, वंचित प्रखंडों में जी0ओ0बी0 मद के अंतर वेतन और नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग किया है।

अप्रशिक्षित शिक्षकों के सभी बकाया वेतन का एक सप्ताह के अंदर एक मुस्त भुगतान करने की मांग का अनुरोध किया है।
वहीं विद्यालयों में कनीय शिक्षकों के जगह वरीय शिक्षकों को प्रधान का प्रभार दिलाया जाय। पूर्व में समन्वय समिति के धरना कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को आपस लिया जाय।
शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने उक्त मांगों के समर्थन में विनम्र अनुरोध करते हुए आवाज बुलंद किया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर उक्त मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो शिक्षक संघ मजबूर होकर बड़ी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जवाब सम्बंधित अधिकारी की होगी।
इस संबंध में डीएम ने सभी संभव मामलों का निपटारा अविलम्ब कराने की बातें कहा। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष के अलावा जिला कोषध्यक्ष अभय कुमार मिश्र,जिला उपसचिव ब्रह्मदेव दास,जिला सचिव डॉक्टर छोटे लाल पासवान, रमण कुमार,हनुमान नगर अध्यक्ष प्रमोद साह,बेनीपुर अनुमंडल अध्यक्ष अभिनाश कुमार,तारडीह महासचिव नारायण चौपाल,नंदलाल पासवान और सुधीर कुमार सिंह भी मौजूद थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel