डी.एम ने किया स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित.
दरभंगा :—अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर एट होम कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी जय नारायण गुप्ता के आवास लक्ष्मीसागर में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले दरभंगा जिला के स्वतंत्रता सेनानी जय नारायण गुप्ता को सरकार/प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कर कमलों से पाग पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही इस अवसर पर सरकार/प्रशासन की ओर से दरभंगा के उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस व वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी द्वारा उन्हें दैनिक जीवन के लिए वांछित सामग्रियां भी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
** इस साल भारत की आजादी (Indian Independence) की 75वीं वर्षगांठ होने से अगस्त के महीने का महत्व ज्यादा हो गया है. इस महीने में 9 अगस्त की तारीख का विशेष महत्व है. 8 अगस्त 1942 भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) चलाने का फैसला किया गया और इसकी जमीनी स्तर पर शुरुआत इसके अगले दिन 9 अगस्त को हुई थी जिसे अगस्त क्रांति दिवस (August Kranti Diwas) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन साल 1925 में मशहूर काकोरी घटना को अंजाम दिया गया था और साल 1947 में कलकत्ता में दंगे भड़के थे जिसके बाद गांधी जी वहां चले गए थे और आजादी के दिन भी वहीं रहे थे.
ऐलान के बाद का अगला दिन
साल 1942 में अगस्त के महीने में 8 तारीख को कांग्रेस ने बंबई अधिवेशन में महात्मागांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने का संकल्प पारित किया था. इसके अगले दिन या 9 अगस्त के देश भर के लोग इससे जुड़ गए थे और इस आंदोलन ने तुरंत ही जोर पकड़ लिया था. इसी दिन महात्मा गांधी ने मशहूर करो या मरो का नारा दिया था. इसी दिन महात्मा गांधी को गिरफ्तार भी कर लिया था.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel