डीएम ने किया जिला के प्रथम टॉयलेट क्लिनिक का उद्घाटन
दरभंगा–स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा केवटी प्रखण्ड अन्तर्गत निर्मित दरभंगा जिला के प्रथम टॉयलेट क्लिनिक का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि टॉयलेट क्लिनिक से केवटी प्रखण्ड एवं आस-पास के प्रखण्डों के लोगों को बहुत फायदा होगा।
टॉयलेट क्लिनिक में शौचालय की साफ-सफाई हेतु प्रशिक्षित कर्मी, शौचालय मरम्मति हेतु प्रशिक्षित मेसन एवं शौचालय मरम्मति में प्रयोग होने वाले सामग्री एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने मशीन द्वारा शौचालय की साफ-सफाई एवं टॉयलेट क्लिनिक का निरीक्षण भी किया।
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि टॉयलेट क्लिनिक का टॉल फ्री नम्बर शीघ्र ही जारी किया जाएगा एवं अन्य प्रखण्डों में ऐसे ही टॉयलेट क्लिनिक का निर्माण कराया जायेगा।
इसके साथ ही जिलाधिकारी के कर कमलों से स्वच्छता कर्मियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया गया।
उक्त अवसर पर जिला समन्वयक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक के साथ यूनिसेफ एवं फिनिश सोसाइटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel