CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

डीएमसीएच अग्निकांड में चार दुकानदारों को जिंदा जलाने का प्रयास, विरोध में आज शहर के सभी दवा दुकान बंद

डीएमसीएच अग्निकांड में चार दुकानदारों को जिंदा जलाने का प्रयास, विरोध में आज शहर के सभी दवा दुकान बंद

दरभंगा–प्रशासन का भय अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर बिल्कुल खत्म हो गया है। खासकर मेडिकल छात्रों की आये दिन गुंडागर्दी से शहरवासि हलकान है।

ताज़ा घटना में डीएमसीएच के छात्रों और स्थानीय दुकानदरों के बीच हिंसक झड़प में चार दुकानों को आग के हवाले कर दिया जिसमें चार दुकानदार झुलस गए।

वहीं तीन फायर ब्रिगेड कर्मी और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। एक फायर ब्रिगेड कर्मी कोमा में चला गया है। वहीं अग्निकांड में तीन वाहन भी जल गए।

इस क्रम में सिलिंडर ब्लास्ट भी हुआ है। घटना के विरोध में शहर के दवा व्यवसाईयों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के डीएमसीएच रोड में दुकानदारों और मेडिकल छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोगों को पेट्रोल से छिड़कर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया।

ADVERTISEMENT RATES
add rate

ट्रैफिक थाना के नजदीक डीएमसीएच इलाके में बीती रात पूरा इलाका रन क्षेत्र में बदल गया। चारों तरफ चीखने-चिल्लाने की आवाज के साथ सिलिंडर के ब्लास्ट होते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फायर बिग्रेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने लिए प्रयास कर रहे थे उसी दौरान सिलिंडर फटने से तीन दमकल कर्मी घायल हो गए।

घायल दमकल कर्मियों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर ईलाज के लिए शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दुकानदारों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के छात्र ने पेट्रोल छिड़क कर दुकान और परिवार के सदस्यों को जलाने का प्रयास किया। हालांकि चार दुकान बुरी तरह जलकर राख हो गई है।

लगभग 80 लाख रुपए से अधिक का दवा जल गया। दवा दुकानदार जावेद खान ने बताया कि मेडिकल छात्र और दुकान के स्टाफ के झगड़े की आवाज सुनकर घर से निकले। उनके द्वारा छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे।

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | डीएमसीएच अग्निकांड में चार दुकानदारों को जिंदा जलाने का प्रयास

छात्रों ने हाथ में पेट्रोल ले रखा था, जिसे शरीर पर फेंकना शुरू कर दिया और साथ ही माचिस भी मार दिया। जावेद खान का कहना था कि उन लोगों ने जिंदा जलाने की कोशिश की, जिसमें 4 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। साथ ही मेडिकल छात्रों के द्वारा लाठी से भी मारा गया है, जिससे हाथ और सिर फट गया है। दुकान के सामने खड़ी 2 कार और एक बाईक को भी आग के हवाले कर दिया। कार ड्राइविंग ट्रेनिंग देने वाले मोटर खान का बताया जाता है।

दुकानदारों का कहना था कि सभी छात्र नशे में थे और नशे की हालत में फायरिंग छात्रों के द्वारा किया गया। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार मौके पर पहुंचे और जिले के कई थानों की पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया एसडीपीओ ने कहा कि मेडिकल छात्र और दुकानदारों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ मामला इतना बड़ा हो गया और 4 दुकानों को भी जला दिया।

साथ ही हमारे दो पुलिसकर्मी भी घायल हैं। दमकल कर्मी का हाल जानने फायर बिग्रेड के डीआईजी और एसपी पटना से पहुंचे थे।

डीआईजी ने बताया कि घायल फायर ब्रिगेड के कर्मी नीरज कुमार फिलहाल अधिक चोट लगने के कारण कोमा में हैं, उनका ईलाज किया जा रहा है। ईलाज में जो भी खर्चा आएगा उसका वहन किया जाएगा।

वहीं अन्य घायल दमकल कर्मी रमेश कुमार और मिथिलेश कुमार को ईलाज के बाद घर भेज दिया गया। इधर लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि 7 नामजद मेडिकल छात्र सहित दर्जनों अज्ञात छात्रों के विरोध मामला दर्ज किया गया है।

लोगों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। वहीं दवा दुकानदारों ने सुबह से लेकर दोपहर बाद तक लहेरियासराय-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने मेडिकल छात्रों पर कारवाई को लेकर मांग करने, वहीं दुकानदारों को मुआवजा और घायलों का बेहतर ईलाज कराने की मांग कर रहे थे।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | डीएमसीएच अग्निकांड में चार दुकानदारों को जिंदा जलाने का प्रयास

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button