डॉक्टर अब्दुल वहाब मेमोरियल हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन।
डॉक्टर अब्दुल वहाब मेमोरियल हॉस्पिटल उद्घाटन कार्यक्रम में कई लीडर रहे उपस्थित।फीता काटकर पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली ने किया शुभारंभ ।
दरभंगा। डॉ अब्दुल वहाब मेमोरियल हॉस्पिटल सेफ स्टोन सेंटर बेता लहरिया सराय का उद्घाटन पूर्व राज्य सभा सांसद मोहम्मद साबिर अली,बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी , नगर विधायक संजय शराबगी , डॉ अजीत चौधरी अच्छे भविष्य की कामना की।
अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी, नगर विधायक संजय शराबगी,दरभंगा जिला की ,डॉअजीत चौधरी ,ने कार्यक्रम में शिरकत किया।
पूर्व सांसद साबिर अली ने कहा कि डॉ अब्दुल वहाब जैसी शख्सियत किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हम लोग इनको बहुत नजदीक से जानते है जो गरीबों के सेवा में हमेशा आगे रहे उन्हीं के छोटे साहबजादे डॉ नईम अफ़क़ भी अपने वालिद के नक्शे कदम पर चलते हुए दिल्ली के कई बड़े हॉस्पिटल मे अपनी सेवा दी है और अब अपने वालिद के पुराने हॉस्पिटल को नई टेक्नोलॉजी के साथ विकसित करते दरभंगा के आम आवाम की सेवा में हमेशा समर्पित रहेगा ।
दरभंगा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजीत चौधरी ने कहा कि डॉ अब्दुल वहाब साहब प्रसिद्ध डॉ के रूप में जाने जाते थे उन्हीं के नाम पर सेफ स्टोन सेंटर का आज सुबह आरंभ किया गया है आधुनिक मशीनों के द्वारा मरीजों का इलाज ऑपरेशन क्या जाएगा अकबर राजा ने कहा कि कम पैसों में बेहतर इलाज का व्यवस्था है आता करीम,निसार अहमद मुरियारी ,निसार आलम महताब आलम।