पीएचइडी द्वारा पीने के पानी की सप्लाई ठप, नगर निगम की टैंकर ने संभाला कमान
दरभंगा। दरभंगा नगर निगम के टैंकर के द्वारा भीषण गर्मी के बीच नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड एवं मोहल्लों में पीने के पानी पहुंचाई जा रही है।
इस बीच खान चौक स्थित जल मीनार के सप्लाई वाले पाइप लाइन के खराब हो जाने के कारण पिछले 5 दिनों से जलापूर्ति सेवा काफी प्रभावित हुई है वही खान चौक स्थित जल मीनार से तत्काल व्यवस्था को देखते हुए डायरेक्ट सप्लाई की जा रही है जिसमें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इसी पानी जो ना के बराबर समझा जाए मिल रहा है जब तक जल मीनार के पाइप की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक पानी की दिक्कत लोगों को होती रहेगी क्या कारण है 5 दिनों से अधिक बीत जाने के बाद भी पाइपलाइन अब तक ठीक नहीं हो पाया है जिससे लोगों को नहाने खाना बनाने एवं पीने के पानी के लिए काफी दिक्कत हो रही है जिन लोगों के पास समरसेबुल या अन्य कोई व्यवस्था है उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन जिनके यहां चापाकल सूख चुके हैं और ना कोई दूसरा विकल्प है एकमात्र पीएचईडी विभाग के द्वारा सप्लाई दी जा रही पानी की पर ही निर्भर है लोग ऐसे में जल्द पहले की तरह फिर से पानी अपने पहले की रफ्तार के साथ समय से सुबह व शाम आपूर्ति होनी चाहिए। जनहित में पानी सप्लाई व्यवस्था जल्द ठीक कराया जाना चाहिए।
फिलहाल ने कमान संभाल लिया है। और दरभंगा नगर निगम के पानी के टैंकर से पानी पहुंचाई जा रही है।
इस पर जानकारी देते हुए नगर निगम के पानी टैंकर के ड्राइवर ,नितेश्वर सिंह ने बताया पिछले कुछ दिनों से पानी को लेकर काफी दबाव बढ़ गया है। प्रतिदिन सुबह और शाम पानी लेकर प्रत्येक वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में जगह-जगह डुक्कर जितना हो सकता है।
पानी की सप्लाई देने का प्रयास करते हैं उम्मीद है जल्द जल मीनार से पहले की तरह पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चलना शुरू होगी स्थानीय लोगों ने कहा जल्द जल मीनार से पानी शुरू हो इतना दिन आखिर कैसे लग जाता है 1 से 2 दिन के अंदर में पाइप लाइन ठीक हो जानी चाहिए था लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पूरी तरह से पानी की सप्लाई नल द्वारा नहीं की जा रही है जो काफी आक्रोश का कारण लोगों में देखा गया। पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के पानी के टैंकर से विभिन्न वार्ड में पानी की सप्लाई की जा रही है। वही शनिवार को वार्ड 29 ,30 ,33 एवं 34 सहित अन्य वार्ड में भी टैंकर से पानी की सप्लाई नगर निगम की गाड़ी से लोगो तक पानी उपलब्ध कराई जा रही है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel