
औरंगाबाद के पियक्कड़ों में नही है खाकी का खौफ, खुलेआम पुलिस और चिकित्सक को दे रहे है गालियां
औरंगाबाद के पियक्कड़ों में नही है खाकी का खौफ, खुलेआम पुलिस और चिकित्सक को दे रहे है गालियां वाह रे नीतिश जी आपने तो 2016 से ही शराबबंदी कर रखी है बावजूद बिहार के औरंगाबाद में आपके शराबबंदी का कोई असर नहीं हो रहा।
अब तो हद हो गया जिसके कंधे पर शराब की रोकथाम की जिम्मेवारी दी गई है उसी को पियक्कड़ खुलेआम गालियां दे रहे हैं। साथ में जो चिकित्सक उस पियक्कड़ का इलाज कर रहे हैं उसे भी भद्दी भद्दी गालियां सुनने को मिल रही है।
ऐसे में आपकी शराबबंदी कानून का क्या होगा। आपके ही शराबबंदी वाले कानून में पियक्कड़ खुलेआम कह रहे हैं कि हां मैंने शराब पी है। मामला औरंगाबाद जिले के सलैया थाना का है जहां शराब के नशे में धुत दो शराबी बाइक से जा रहे थे तभी जोगरी गांव के पास गिर पड़े और घायल हो गए जिसे सलैया पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर लाया।

मगर शराबियों में तनिक भी खाकी का खौप नहीं दिखा।बल्कि शराबियों ने पुलिस सहित अस्पताल में इलाज कर चिकित्सक को भद्दी भद्दी गाली देने लगा। मीडिया ने जब उससे पूछा कि आपने शराब पी है तो उसने खुलेआम कहा कि हां हां मैंने शराब पी है। दोनों शराबी की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के अररुआ निवासी सुरेंद्र शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार शर्मा तथा उसी गांव निवासी उमेश रविदास के 22 वर्षीय पुत्र जोगेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. कुमार जय ने बताया की सलैया पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल दोनों युवक को इलाज के लिए लाया गया है। दोनों युवक शराब के नशे में टल्ली है जिनका इलाज किया जा रहा है। सलैया पुलिस ने बताया कि फिलहाल दोनों युवको का इलाज करवाई जा रही है उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
Previous Post : दरभंगा एयरपोर्ट को बंद करने की चल रही है साजिश – पप्पू यादव
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel