
औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े नशे में धुत एक युवक ने महिला को गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना नगर थाना क्षेत्र के जोधा नगर वीर कुंवर सिंह पथ के गली नंबर 6 की हैl अपराधी ने महिला के सिर में गोली मारी l मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय पूनम देवी सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के दोषमा गांव निवासी अशोक सिंह की पत्नी के रूप में हुई है l
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उक्त जगह पर पहुंच अपराधी कर धर दबोच घटनास्थल के पास से दो खोखा भी बरामद किया गया है इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया की अपराधी को हिरासत मैं लेकर पूछताछ की जा रही है तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी आगे बता औरंगाबाद जिले की अगस्त माह की ये दूसरी घटना है कुटुंबा प्रखंड के दधपा बिगहा के सुजीत मेहता को 5,अगस्त को अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दिया गया था.
** AURANGABAD : जिले में आज नशे मे धुत अपराधी ने दिनदहाड़े महिला को गोली मारकर हत्या कर दी। महिला की पहचान रफीगंज प्रखंड के दोसव गांव निवासी अशोक सिंह की पत्नी पूनम देवी के रूप में की गयी है। जो नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया कॉलोनी वार्ड नं 11 में एक किराए के मकान में रहती थीं।
बताया जा रहा है की महिला को गोली मारने वाला शख्स उसका मकान मालिक ही है। वहीं महिला के पड़ोसी वार्ड नं 11 निवासी सतीश कुमार सिंह का कहना है कि महिला युवक के रिश्ते में मौसी लगती थी, जो यहां उसके मकान में किराए पर रहती थी।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel