CALL NOW 9999807927 & 7737437982
खेल

दूसरे टेस्ट में Rohit Sharma ने कराई इस घातक प्लेयर की वापसी, Sri Lanka टीम में फैल गई दहशत

नई दिल्ली: भारतीय टीम इस समय रोहित शर्मा की कप्तानी में बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रही है. मोहाली में हुआ पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने 222 रन और एक पारी से जीता था. टीम इंडिया बेंगलूरू में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इसके लिए दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में एक घातक खिलाड़ी की वापसी हुई है. 

इस खिलाड़ी की हुई वापसी 

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो 12 मार्च से बेंगलुरु में शुरू होने वाला है. चोट के साथ-साथ कोरोना से उबरने वाले अक्षर ने स्पिनर कुलदीप यादव की जगह ली है, जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. इससे पहले, पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई के बयान में उल्लेख किया गया था कि अक्षर की फिटनेस का आकलन के आधार पर दूसरे टेस्ट के लिए चयन किया जाएगा.’

इस खिलाड़ी की जगह मिल सकती है जगह 

उन्होंने आगे कहा, ‘यदि भारत तीन स्पिनरों के आक्रमण के साथ जारी रहता है, तो अक्षर के जयंत के स्थान पर सीधे इलेवन में जगह बनाने की संभावना है, उसके पहले पांच टेस्ट में उत्कृष्ट रिकॉर्ड को देखते हुए, जिसमें उसने 11.86 की औसत से 36 विकेट लिए हैं.’ रिपोर्ट में कहा गया, ‘तथ्य यह है कि बेंगलुरू मैच एक डे-नाइट टेस्ट है, जिसमें गुलाबी गेंद का प्रयोग किया जाएगा, चयन के लिए अक्षर के मामले को मजबूत करेगा. पिछले साल अहमदाबाद में भारत के आखिरी डे-नाइट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11 विकेट चटकाए थे, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था.’

ADVERTISEMENT RATES
BULAND DUNIYA ADVERTISMENT RATES

कुलदीप को कर दिया गया बाहर 

कुलदीप ने मोहाली में पहले टेस्ट में भाग नहीं लिया, भारत ने जयंत यादव को अपने तीसरे स्पिनर के रूप में मौका दिया था, लेकिन जयंत दोनों पारियों में विकेट लेने में असफल रहे, जबकि उनके स्पिन साथी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने संयुक्त रूप से 15 विकेट लेकर मैच में अपना दबदबा बनाया. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. अक्षर अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर विकेट हासिल कर सकें. 

Top Sports News Today | Sports News in Hindi | दूसरे टेस्ट में Rohit Sharma ने कराई इस घातक प्लेयर की वापसी

बेहद शानदार है करियर

कुलदीप यादव ने भारत के लिए 24 टी20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. उन्होंने 45 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उनके 40 विकेट हैं. कुलदीप का वनडे करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने 66 वनडे में 109 विकेट झटके हैं. ये आंकड़े कुलदीप यादव की प्रतिभा का आकलन करने के लिये पर्याप्त हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका इकनॉमी रेट भी 8 से कम है. कुलदीप यादव ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट झटके हैं. कुलदीप के नाम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 5 विकेट हॉल लेने का भी रिकॉर्ड है. ऐसा कारनामा आज तक अश्विन ने भी विदेश में नहीं किया.

source:zeenews.com


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Top Sports News Today | Sports News in Hindi | दूसरे टेस्ट में Rohit Sharma ने कराई इस घातक प्लेयर की वापसी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button