देवकी फाउंडेशन और भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के द्वारा लगातार आठवाँ भंडारा…
दरभंगा देवकी फाउंडेशन और भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के द्वारा लगातार आठवाँ भंडारा का आयोजन मनोकामना मंदिर के परिसर में भारतीय मानव आधिकार सुरक्षा संगठन के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनीत अठवानी के सौजन्य से किया गया।
वही अध्यक्ष विनीत अठवानी ने बताया कि अपने पिताजी स्वर्गीय भरत कुमार अठवानी को याद करते हुए वंदन किया और यह भी बताया कि उनके पिताजी भी कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जल चढ़ाने जाते थे और समाज सेवा से भी जुड़े हुए थे और गरीब असहाय लोगों को काफी मदद करते थे उन्हीं के याद में मंगलवार को भंडारा आयोजन किया गया
इस फाउंडेशन और संगठन के द्वारा हर सावन के सोमवार को भैरोपट्टी में महाप्रसाद का वितरण और और हर मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया है ।
मंगलवार के इस आयोजन से यूनिवर्सिटी आने जाने वाले राहगीरों और मनोकामना मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालु जो दूर से आते हैं उनको बहुत फायदा होता है और इसके साथ-साथ यूनिवर्सिटी के छात्र जो बाहर से आते है उनको भी इस भंडारे से बहुत लाभ मिलता हैं।
फ़ाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी ने यह बताया कि इसमें लगभग 350 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ साथ भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने बताया इस नेक काम के लिए देवकी फ़ाउंडेशंस का धन्यवाद…
इस भंडारे में मनोज कुमार प्रदेश अध्यक्ष, सजल यादव प्रदेश अध्यक्ष (शिक्षा प्रकोष्ठ), मो० इम्तेयाज प्रदेश सचिव, रामलखन झा प्रदेश सचिव, प्रिंस परवेज़ ज़िला अध्यक्ष, विनीत अठवानी ज़िला अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ), नागमणि ज़िला उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ), सुमित कुमार सदस्य एवं धर्मेंद्र कुमार सदस्य इत्यादि शामिल हुए। साथ साथ अभय कुमार एवं मो० काशिफ सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।