
मिथिला की पावन धरती दरभंगा में पहली बार शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन हेतु एक दिवसीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन दिनांक 26 फ़रवरी 2022 शनिवार को होटल A P Palace के सभागार में होने जा रहा है |

इस आयोजन की मेजबानी MY ADMISSION LEAD के संस्थापक Er. Sajal Yadav एवं RCS EDUCATIONAL CONSULTANCY के संस्थापक Prince Parwez के द्वारा किया जा रहा है जिसमें Orisha की प्रसिद्ध CENTURION UNIVERSITY जो की Top NIRF रैंकिंग एवं NAAC ग्रेड A में आता है इस सम्मेलन में भाग ले रही है।

तथा UNIVERSITY के तरफ से Director एवं Admission Head इस सम्मेलन में दरभंगा के शिक्षकों से रूबरू होकर अपने UNIVERSITY के उपलब्धियों को बताएंगे।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में MY ADMISSION LEAD के संस्थापक Er. Sajal Yadav ने कहा की हमारा मुख्य उद्देश्य है की दरभंगा जिस तरह से हर क्षेत्र में विकास के पथ पर अग्रसर है उसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में इंटर के बाद बच्चों को कैरियर काउंसलिंग की सुविधा दरभंगा में ही उपलब्ध हो ताकि उनको अन्य शहरों में भटकना न परे और उनकी इच्छा के अनुसार सही मार्गदर्शन मिल सके एवं उनके सहयोगी RCS EDUCATIONAL CONSULTANCY के संस्थापक Prince Parwez ने बताया की दरभंगा समेत बिहार के अन्य क्षेत्र के विद्यार्थी सही कैरियर मार्गदर्शन के अभाव में गलत पथ पर चले जाते हैं जिस परेशानियों को दूर करने के लिए हमलोग इस सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं।
तथा इसी तरह समय समय पर अन्य सम्मेलन का आयोजन हमलोग करते रहेंगे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel