
संगठन की मजबूती के लिए सबको साथ लेकर चलने पर बल.
दरभंगा सदर : आपसी समंजस्य व एकजुटता से ही कलम के सिपाही पत्रकारों की समाज में पहचान होती है. समाज व देश को अपने कलम की धार से आइना दिखाने वाले पत्रकार किसी के पहचान का मोहताज नहीं है.
लेकिन हम पत्रकारों को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़नी चाहिए, इसी में हम सबों के साथ समाज व देश की भी भलाई समाहित है.
उक्त बातें शनिवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की सदर प्रखंड की बैठक में वक्ताओं ने कही इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमरेशश्वरी चरण सिन्हा व जिला महासचिव शशि मोहन भारद्वाज ने बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा चलाये जा रहे रहे कार्यक्रम से भी सभी को अवगत कराते हुए सभी से अपील किया कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पत्रकार बीमा का लाभ उठाएं.

सदर प्रखंड परिसर के सभागार में आयोजित बैठक में विजय कुमार श्रीवास्तव,विशाल कुमार,राजीव रंजन ,राजकुमार गणेशन,मनोज झा ,राकेश कुमार,सुरेंद्र कुमार,अशोक कुमार झा,वीरेंद्र प्रसाद,संजय मंडल आदि ने विचार रख बैठक में पत्रकार हितों के मुद्दों पर चर्चा किया.
बैठक के उपरांत सभी सदस्यों ने सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ से मिल प्रखण्ड स्तर पर प्रेस क्लब के लिए जगह आवंटन करने की मांग को रखा जिस पर उन्होंने अस्वासन दिया कि अविलम्ब एक कमरा इस निमित व्यवस्था की जाएगी.इस बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार ने किया.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel