
बच्चों ने दिखाए साइंस के अनोखे प्रयोग,मैक्स फिजिक्स में मना इंजीनियर्स डे!
मिश्रटोला स्थित मैक्स फिजिक्स कोचिंग संस्थान में इंजीनियर्स डे के मौके पर निर्देशक इंजीनियर नवनीत भार्गव के नेतृत्व में साइंस एग्जीबिशन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों ने फिजिक्स और तकनीकी के अनूठे संयोग से एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार किया था। कुछ बेहतरीन मॉडल में रेड फोर्ट सिक्योरिटी मॉडल, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम , सेलेन-4, रोबोट ,मिशन मंगल, एलेक्टरिसिटी जेनरेटर इत्यादि के मॉडल ने आनेवाले सभी मेहमानों का दिल जीत लिया । 11वी और 12वी के बच्चो ने अपने सिलेबस से संबंधित लगभग सभी प्रयोगों को सफलता पूर्वक करके दिखाया ।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट , थर्ड आइ फार हूयमेन, और विभिन्न प्रोजेक्ट्स ने ये साबित कर दिया की अगर सही मार्गदर्शन मिले तो हमारे क्षेत्र के बच्चो का तकनीकी के क्षेत्र में कोई जोड़ नहीं होगा।
कार्यक्रम में CM साइंस कालेज के वर्तमान प्राचार्य व पुर्व एम एल सी दिलीप चौधरी, करियर सलाहकार सजल यादव, के साथ साथ इम्तियाज, इंजिनियर प्रिंस परवेज़, एके कर्न, ब्रजेश जी, और हाईकोर्ट के वक़ील पुरेंद्र कुमार और बतौर निर्णायक मंडल में थे।

सभी उपस्थित गणमान्य लोगों और वरिष्ठ शिक्षको ने बच्चो के साथ साथ मार्गदर्शक नवनीत भार्गव के इनोवेटिव प्रयासों की भी काफी सराहना की। साइंस एग्जीबिशन के इस प्रतियोगिता मे सेलेना-4 बनाने वाले विकास और हिमांशु को प्रथम स्थान, साहनवाज और टिम को दुसरा और अंकित & टिम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही कार्यक्रम के सभी परतिभागियो को संस्थान द्वारा दरभंगा तारामंडल के मुफ़्त टिकट की भी घोषणा की गई।
मैक्स फिजिक्स के डायरेक्टर नवनीत भार्गव ने कहा कि बच्चो को थियरी के साथ साथ प्रैक्टिकल फिजिक्स भी सीखने की जरूरत है। मैक्स फिजिक्स लगातार प्रयासरत रहती है की अधिक से अधिक बच्चो को अभी से टेक्निकल एजुकेशन के लिए तैयार किया जाए। अगर इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहे तो निश्चित तौर पर मिथिलांचल तकनीकि के क्षेत्र में भी सबसे आगे होगा। आयोजन में चुने हुए प्रोजेक्ट के सफल बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए सर्टिफिकेट के साथ साथ प्रोत्साहन के लिए कैश प्राइज भी दिया गया।