
इस्कॉन मंदिर दरभंगा द्वारा आयोजित श्री राम कथा के द्वितीय दिवस पर भक्तों ने भाग लेकर कथा और हरिनाम संकीर्तन का दिव्य आनंद लिया…
दरभंगा!इस्कॉन मंदिर दरभंगा द्वारा आयोजित श्री राम कथा के द्वितीय दिवस पर हज़ारो की संख्या में भक्तों ने भाग लेकर कथा और हरिनाम संकीर्तन का दिव्य आनंद लिया। इस अवसर पर कथा के वक्ता, इस्कॉन के वरिष्ठ संत और इस्कॉन युथ फोरम के डायरेक्टर सुन्दर गोपाल ने कथा के दौरान बताया की सभी भक्तों को भगवान श्री राम के जीवनी साहित्य से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए।
कथा में भगवान श्री राम और माता सीता जी के जीवन चरित्र साहित्य पर चर्चा हुआ, साथ ही राम रावण युद्ध और धर्म की अधर्म पर विजय के विषय में बताया गया। उन्होंने बताया की भगवान, धर्म की रक्षा के साथ साथ अपने प्रिय भक्तों को प्रेम, आनंद और दर्शन देने और भक्तों की रक्षा के लिए अवतार लेकर धरती पर आते है।

माता सबरी की कथा, माता अहिलाया उद्धार, केवट को दर्शन, आदि विषय को बड़े ही रोचक तरीके से और मधुर कीर्तन के द्वारा बताते हुए सभी भक्तों को प्रेरणा दी।
इस अवसर पर इस्कॉन गुरुग्राम के प्रेजिडेंट- संत राम भद्र जी, इस्कॉन ग़ज़िआबाद के प्रेजिडेंट- संत अदिकारता प्रभुजी, इस्कॉन गया के प्रेजिडेंट- संत जगदीश श्याम जी उपस्थित हुए और सभी भक्तों को ‘हरे कृष्ण हरे राम’ के धुन में झूमाते हुए हरिनाम संकीर्तन के रंग में रंग डाला।
कथा के पश्चात आये सभी संत, सभी मुख्य अतिथि और सभी सेवदारों को इस्कॉन दरभंगा मंदिर द्वारा आदर सत्कार कर सम्मानित किया गया। सभी भक्त स्वादिष्ट भोजन महाप्रसाद ग्रहण कर आनंदित हो उठे।
अंत में इस्कॉन दरभंगा के टेम्पल मैनेजर- श्री दीन आश्रय गौर दास जी ने आये सभी संतो और भक्तों का कोटि कोटि धन्यवाद किया और आगे भी ऐसे ही सहयोग करने की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने कल दिनांक 2अप्रैल, 2023 को होने वाले भव्य श्री श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया और बताया की इस यात्रा का मुख्य केंद्र गया से आया भव्य और दिव्य रथ रहेगा।
वही रास निधि दास, यश प्रभु, शेखर प्रभु, सुजीत प्रभु, कुलदीप प्रभु, राजेश प्रभु, सत्यनारायण प्रभु, ओम प्रकाश प्रभु, आदि सेवादार उपस्थित थे।