CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

प्रत्येक कार्यकर्ता केवल चुनाव के समय ही नहीं दुःख और सुख में भी साथ रहकर सरकार के द्वारा बनाए गए नीति से सभी परिवार को सुविधा प्रदान करें

प्रत्येक कार्यकर्ता केवल चुनाव के समय ही नहीं दुःख और सुख में भी साथ रहकर सरकार के द्वारा बनाए गए नीति से सभी परिवार को सुविधा प्रदान करें…

भारतीय जनता पार्टी जिलाकार्यालय में जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षा क्षेत्रीय बैठक का दूसरा दिन दरभंगा,मधुबनी, झंझारपुर, समस्तीपुर के बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी बिनोद ताबड़े ने संगठन विस्तार एवं आगामी लोकसभा सभा चुनाव पर कार्यकर्ताओं को ऊर्जा प्रदान करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता केवल चुनाव के समय ही नहीं दुःख और सुख में भी साथ रहकर सरकार के द्वारा बनाए गए नीति से सभी परिवार को सुविधा प्रदान करें।

राज्य में जाति वर्ग ,समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर लोंगो ने भाजपा को वोट दिया है। युवा तभी वोट देते है जब उन्हें भरोसा होता है और सरकार का काम प्रत्यक्ष होता है।

बिहार संगठन महांमत्री भीखू भाई दलसनिया ने आगामी कार्यक्रम को बताते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करें और अपने विचारधारा वाले कार्यकर्ता को दल में जोड़ें।

दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने उर्जाबान समर्पित एवं दृढ़ निश्चय बाले नरेंद्र मोदी भारतीयो की आकांक्षाओ और आशाओं के द्योतक है ,मेहनती लगनशील और जुझारू नरेंद्र मोदी करोडों भारतीय उम्मीद का चेहरा है। जबसे उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला है तबसे देश को उस विकास की ओर ले जाने के लिए अग्रसर है जहाँ हर देशवासी अपनी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सके।

मधुबनी सांसद डॉ अशोक कुमार यादव ने कहा प्रधानमंत्री जी अंत्योदय के विचार से काभी प्रेरित है वह अंतिम पायदान पर खड़े एक एक व्यक्ति को पूर्ण विकास करना चाहते है ।उनके अनोखा विचारों ,निर्णय ने उन्हें देश और विदेश में कभी लोकप्रिय बना दिया है।

जाले विधायक पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए आरजेडी और कॉंग्रेस की गोद मे जाकर बैठ गए।ये धोखा मोदी जी के साथ नहीं हुआ है बिहार के जनता के साथ हुआ है। बिहार की जनता लालू -नीतीश की जोड़ी का सफाया कर देंगी 2024 में वह न घर का रहेंगे न घाट का भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।जंगलराज ,अपहरण बाला राज्य,जातीय हिंसा वाली सरकार लालू है तो बचना नामुमकिन है जिस दिन सपथ ली उसी दिन जंगलराज आ गया।

नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा भाजपा सभी मेहनती कार्यकर्ता को कहना चाहता हूँ कि आप मे से हर कोई एक चैंपियन है आप के असाधारण मेहनत के बिना जीत सम्भव नहीं जो हमारी पार्टी की असली ताकत है। केवटी विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने कहा महामारी के बाद जनता ने सिर्फ भाजपा पर विश्वास किया।

Get the best for your website with Interserver's cheap Web Hosting packages
|

अँधेरा छटेगा और कमल खिलेगा बिहार में काम सिर्फ इतना करना है कि इस कमल को घर घर तक पहुचाने का कार्य करें कार्यकर्ता विधानपार्षद हरि सहनी ने कहा कि जब देश के सामने कोई चुनौती होती है तो देश के जनता का भरोसा भाजपा पर होती है।

डॉ रामचंद्र प्रसाद ने कहा आज सभी समाज भाजपा को अपनी आवाज मान रहा है उनका जबरदस्त समर्थन भाजपा को मिल रहा है इस बदलाव को पूरे देश मे महशुस किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने सभी आगंतुकों को बधाई दी।

लाध्यक्ष ने कहा आज हर्ष की विषय है जो दरभंगा को इतना बड़ा कार्यक्रम को संचालन का मौका इतना ठंड में करने का निर्देश को कार्यकर्ता के सहयोग से सफलता पूर्वक किया गया।इससे न के 9 जिले के बल्कि दरभंगा के कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान होने का मौका मिला।

इस बैठक में प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार,सुशील चौधरी, नीतीश मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर घनश्याम ठाकुर राम कुमार झा विधायक हरी भूषण ठाकुर ,धर्मशीला गुप्ता,अमलेश झा ,सुजीत मल्लिक,ज्योति कृष्ण झा लवली, अजय पासवान,अभय झा ,संजीव साह,सचिन जैन, राजेश रंजन,कार्यक्रम प्रभारी कन्हाई पासवान, ध्रुव मंडल,बबलु झा ,पप्पू गुप्ता ,उमेश चौधरी,देवेंद्र झा ,अश्वनी यादव,बिनोद सिंह,मणिकांत मिश्रा, निर्भय भारद्वाज,राजू तिवारी शामिल थे.

Previous Post: इग्नू के पीएच डी, बी एड एवं बी एससी नर्सिंग कोर्सों में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा सी एम कॉलेज में 8 जनएवरी को होगी आयोजित


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

प्रत्येक कार्यकर्ता केवल चुनाव के समय ही नहीं दुःख और सुख में भी साथ रहकर सरकार के द्वारा बनाए गए नीति से सभी परिवार को सुविधा प्रदान करें

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button