भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने कई पदाधिकारी सदस्य को संगठन से किया निष्कासित
भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने कई पदाधिकारी सदस्य को संगठन से किया निष्कासित…
दरभंगा!भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं जिला सचिव को संगठन से किया गया निष्कासित।
दरभंगा जिला अध्यक्ष प्रिंस परवेज ने लेटर जारी करते हुए जानकारी दिए की संगठन के प्रति शिशिलता एवं संगठन की बैठक एवं कार्यक्रम में अनुपस्थिति को देखते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया परंतु इन सभी पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।
इसको देखते हुए भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार गुड़िया देवी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दरभंगा, शमशे आलम खान जिला सचिव दरभंगा ,सदस्य राजकुमार ,चंदन कुमार गुप्ता को मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है और संगठन से निष्कासित किया जाता है।
साथ साथ सभी को निर्देश दिया गया है कि संगठन के संबंधित परिचय पत्र 5 दिनों के अंदर जिला कार्यालय को समर्पित कर दें।
Darbhanga! The District President of the Women's Cell and the District Secretary of the Indian Human Rights Protection Organization were expelled from the organization. Darbhanga District President Prince Parvez issued a letter and informed that in view of the lack of politeness towards the organization and absence in the meeting and program of the organization, a show cause notice was also issued but no response was given by all these office bearers and members. In view of this, as per the instructions of National President of Indian Human Rights Protection Organization and Bihar State President, Gudiya Devi District President Women's Cell Darbhanga, Shamshe Alam Khan District Secretary Darbhanga, Member Rajkumar, Chandan Kumar Gupta, primary membership of Human Rights Protection Organization terminated with immediate effect. and is expelled from the organization. Along with this, everyone has been instructed to surrender the relevant identity cards of the organization to the district office within 5 days.