
ट्रक दुर्घटना मे मृतक के परिजन को अभी तक मुआवज़ा नही भेदभावपूर्ण नीति का परिणाम -माले.
दरभंगा सदर छोटाईपटटी पंचायत के गैरपूर महादलित टोला के मजदूर पप्पू सदाय उम्र 18 की हाईवा के चपेट मे आने से घटनास्थल पर ही मृत्यु पिछले सप्ताह हो गया था इसी संबंध मे आज गैरपूर महादलित टोला भाकपा माले के जिला स्थाई समिति सदस्य सह सदर मनीगाछी एरिया सचिव अशोक पासवान के नेतृत्व मे नीरस दास संतोष कुमार चौपाल देवकी देवी अमर जीत चौधरी की पांच सदस्य दल पिडित परिवार से मिला और मिलकर सावांतना दी।पिडित परिवार सभी मजदूर, भुमिहीन महादलित परिवार से आते है।

और नही किसी प्रकार का सहायता प्रदान किया गया है उल्टे हम गरीवो को घटना का विरोध के कारण मुक़दमा मे फंसाने की धमकी दिया जा रहा है ।
पार्टी नेताओ ने प्रशासन से शीघ्र ही परिवारीक लाभ दाह संस्कार मद सहित पांच लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की माँग की है।
प्रशासन की भेदभावपूर्ण नीति का विरोध किया है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel