राज्य सरकार के पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में किसान सलाहकार संघ जिला इकाई दरभंगा द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रतिवाद मार्च निकाला…
12 जुलाई 2023 को आर ब्लॉक चौराहा पटना में बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ द्वारा राज्य स्तरीय प्रदर्शन के तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे तभी अचानक राज्य सरकार के पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में किसान सलाहकार संघ जिला इकाई दरभंगा द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रतिवाद मार्च निकाला गया प्रतिवाद मार्च पोलो मैदान धरना स्थल से प्रस्थान कर आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, टावर चौक, लोहिया चौक तक भ्रमण कर सरकार विरोधी नारा लगाते हुए पुनः वापस समाहरणालय पहुंचे जहां जिला अध्यक्ष शीतल प्रसाद प्रसाद की अध्यक्षता में रैली हुई रैली को संबोधित करते हुए जिला सचिव दुर्गा शंकर झा ने कहा कि हम लोग अपने मांगों के समर्थन में शांतिपूर्वक विधानसभा घेराव प्रदर्शन कर रहे थे परंतु राज्य सरकार के पुलिस ने बिना कुछ कहे प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया जिसमें सैकड़ों किसान सलाहकार घायल हो गए कितने साथी लापता हुए राज्य सरकार से हमारी मांग है कि किसान सलाहकार को सरकारी सेवा घोषित करते हुए सरकारी सेवा घोषित करते हुए जनसेवक के रिक्त पदों पर समायोजन किया जाए एवं तत्काल न्यूनतम मानदेय ₹26000 दिया जाए।
प्रदर्शनकारी साथियों को सीपीएम विधायक दल के नेता कामरेड अजय कुमार ने संबोधित करते हुए किसान सलाहकार के मांगों को उचित ठहराया। इस अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि किसान सलाहकार 13 वर्षों से सरकार की योजनाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक उतार रहे हैं जिससे कृषि उत्पादन की अत्यधिक वृद्धि हुई है।
संजय कुमार, महेश कुमार, रजी अहमद, मनोरंजन कुमार, शत्रुघ्न राय, मनोज कुमार, शशिकांत पासवान, रानी कुमारी, बजरंगी सहनी, आदित्यनाथ मिश्र,कृष्ण कुमार मंडल, सुनील कुमार ,अश्विनी चौधरी कृष्णकांत चौधरी ,राजीव कुमार, मुजीबुर अंसारी इत्यादि जिला से आए सभी किसान सलाहकार प्रतिवाद मार्च में शामिल थे।