सिंगापुर में फ़ातमी साहब ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से की मुलाक़ात…
दरभंगा के पूर्व सांसद जनाब मोहम्मद अली अशरफ़ फ़ातमी साहब ने सिंगापुर पहुँच कर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात की। इस दौरान लालू यादव इत्मीनान के साथ अली अशरफ़ फ़ातमी साहब से मुलाक़ात भी की। क़रीब तीन घंटे तक दोनों नेताओं ने आपस में गुफ़्तगू भी की। इस मुलाक़ात की तस्वीर भी सामने आई है।
तस्वीर में लालू यादव सोफ़े पर बैठे हैं वहीं फ़ातमी साहब उनके बराबर में बैठ कर बात करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा संसद मीसा भारती और छोटी बेटी रोहिणी आचार्य भी मौजूद थी।
लालू यादव से अपनी मुलाक़ात के बाद दरभंगा के पूर्व सांसद ने कहा कि लालू जी की तबियत में पहले से काफ़ी सुधार है और हम उनके जल्द स्वस्थ होकर देश लौटने की कामना करते हैं।
फ़ातमी साहब ने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष से ख़ास मुलाक़ात के लिए मैं सिंगापुर पहुँचा हूँ। मुझे ख़ुशी है कि देश के करोड़ों लोगों की दुआ से लालू यादव स्वस्थ हैं। फ़ातमी साहब ने बताया कि लालू जी के चेहरे की रौनक़ लौट आई है। लालू जी अब बुलंद आवाज़ के साथ बातचीत कर रहे हैं।
पूर्व सांसद ने बताया कि लालू यादव 10 फ़रवरी को हिंदुस्तान लौट आएँगे। बता दें कि सिंगापुर में लालू यादव अपनी किडनी का इलाज करवा रहे हैं। हाल ही में उनकी किडनी का ट्रांस्प्लांट हुआ है।
Previous Post: सारा मोहम्मद पंचायत स्थित नाला निर्माण में अनियमितता