मध्यान्ह भोजन में पिल्लू पाए जाने से मंगलवार को विद्यालय के बच्चे मध्यान भोजन कि वंचित रह गया

मध्यान्ह भोजन में पिल्लू पाए जाने से मंगलवार को विद्यालय के बच्चे मध्यान भोजन कि वंचित रह गया
बेनीपुर: नगर परिषद क्षेत्र बसुहाम मध्य विद्यालय के बच्चों को एकता फाउंडेशन एनजीओ द्वारा दिए जाने वाला पका पकाया मध्यान्ह भोजन में पिल्लू पाए जाने से मंगलवार को विद्यालय के बच्चे मध्यान भोजन कि वंचित रह गया, उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक भरत राय ने कहा कि एकता फौंडेशन द्वारा बराबर घटिया एवं कच्चा खाना दिया जाता है.
जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने बी ई ओ से शिकायत की है,बी ई ओ ने इसकी जांच की उसमें भी घटिया खाना पाया गया, मंगलवार को ग्रामीण मोहन कुमार के सामने फौंडेशन की गाड़ी बच्चों के लिए खाना देने आया तो सर्वप्रथम मैं और ग्रामीण दोनों बना मध्याह्न भोजन चखना शुरू किया, इसी क्रम में मेरे थाली के चावल मे पीलू मिला.

जिसकी शिकायत ग्रामीण ने बी ई ओ कृष्ण कुमार से की है, ग्रामीण ने कहा कि प्रधानाध्यापक भरत राय मध्यान्ह भोजन में पील्लू मिलने के बावजूद भी किसी वरीय अधिकारी से इसकी शिकायत नहीं की.
जिससे ऐसा लगता है कि एकता फाउडेशन कर्मियों से मिली भगत कर बच्चों को घटिया खाना खिला रहा हैं, मजे की बात तो यह है कि प्रधानाध्यापक भरत राय को इतना भी पता नहीं कि मंगलवार को विद्यालय मे कितने बच्चे की उपस्थित बनी थी.
और कितने को खाना देना, इस संबंध में पूछने पर फाउंडेशन के प्रबंधक ने खाना मे पील्लू होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि चावल में नहीं बल्कि कहीं से बाहर से उड़ कर आ गया होगा,,
फोटो : एकता फाऊंडेशन एनजीओ द्वारा दी गई खाने में मिले पीलू दिखाते शिक्षा.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel