अतिहर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव पर दर्ज होगी प्राथमिकी

अतिहर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव पर दर्ज होगी प्राथमिकी…
दरभंगा सदर प्रखंड के अतिहर पंचायत वार्ड संख्या 11 के पूर्व वार्ड सदस्य संतोष कुमार मंडल एवं पूर्व वार्ड सचिव सुशील कुमार राय पर प्राथमिक दर्ज करने का कार्यपालक पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता ने पंचायत सचिव सुभाष कुमार रजक को दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया।
बता दें कि अतिहर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य संतोष कुमार मंडल एवं पूर्व वार्ड सचिव सुशील कुमार राय के द्वारा मुख्यमंत्री नल जल सात निश्चित योजना अंतर्गत सरकारी राशि गवर्न का मामला है। वही कार्य पूरा भी नहीं किया गया है। जिसको लेकर कई बार नोटिस के माध्यम से जानकारी मांगी गई पर उनके द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया।
उपयुक्त विषय के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सदर भारत भूषण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 11 में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चित योजना अंतर्गत पूरे वार्ड में हर घर जल पहुंचाने हेतु ग्राम पंचायत अतिहर के द्वारा 1248800 रुपए के विरुद्ध पूरी राशि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में अंतरित की गई।
तत्कालीन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रभाकर झा एवं तकनीकी सहायक सदर अंकेश कुमार के जांच प्रतिवेदन तथ्य प्रकट हुए हैं। जिसमें पूरी राशि निकासी के बाद कार्य पूरा नहीं किया गया है।
दो लाख छियालिस हजार पांच सौ बिरानवे रुपए का अवैध रूप से अधिक निकासी के उपरांत भी इसके द्वारा अवशेष कार्य पूर्ण नहीं कराकर राशि का गबन कर लिया गया है। जिसको लेकर सरकार के आदेश अनुसार वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर अतिहर पंचायत सचिव सुभाष कुमार रजक को निर्देशित किया गया है।
Previous Post : मेयर प्रत्याशी अंजनी देवी के विरूद्ध हुई प्राथमिकी दर्ज
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel