इंटर साइंस रिजल्ट में गुरूकुल क्लासेस के 5 दर्जनों से अधिक छात्रों का फर्स्ट डिवीजन रिजल्ट,सुदर्शन 438 अंक लाकर बने संस्थान टॉपर…
बिरौल:-सुपौल बाजार डुमरी रोड स्थित गुरुकुल क्लासेस के 5 दर्जनों से अधिक छात्रों ने इंटर साइंस रिजल्ट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर पुनः साबित किया कि बड़ी सफलता केवल शहरों का मोहताज नहीं।
मेहनत लगन और सतत अभ्यास से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल हो सकती है।
इंटर मे सर्वाधिक अंक बलिया गांव निवासी पिता बैद्यनाथ झा एवं माता राम बुची देवी के पुत्र सुदर्शन झा ने 438 अंक,निसिहारा निवासी रामनरेश साफी और माता पार्वती देवी के पुत्र सोनू कुमार साफी 421अंक,डुमरी गांव निवासी कैलाश पण्डित और माता शांति देवी के पुत्र दीपक पंडित 416 अंक,पटनिया गाँव निवासी दिलीप चौपाल के पुत्र बिक्रम चौपाल 412 अंक,अमरजीत कुमार 398 अंक, समीजोहा 393, गुरुप्रसाद साहू 390,आकांक्षा कुमारी 378,अर्थ राज 350, सरिता कुमारी 374,स्तुति कुमारी 363, सुनिधि कुमारी 316, सौरव कुमार झा 349, अंशु कुमारी 328, निधि कुमारी 370, तौसीफ 301,सुफियान खान 303, गौतम कुमार 376,शफाक फतमा 376, सरमीन फातमा 351, बिरजू कुमार 309, शिवांगी कुमारी 351,हैदर अली 307,शारदा कुमारी -366, सालेहा परवीन – 335, सलेहीन परवीन -336, मुरारी कुमार – 378, रविन्द्र कुमार -334, आदित्य सिंह -370, गोविंद कुमार -309,राजीव कुमार 309, मुकेश कुमार यादव 368, राहुल सहनी 348,सुदर्शन कुमार रॉय 376,कशिश इम्तियाज -349 अंक एवम दर्जनों छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से अधिक अंक लाकर संस्थान के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विदित हो की सुदर्शन और सोनू साफी ने दशवीं में क्रमशः 458 अंक और 455 अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया था।सभी छात्र-छात्राओं ने कठिन मेहनत,माता-पिता के आशीर्वाद के साथ-साथ अपनी सफलता का श्रेय गुरुकुल क्लासेज के फाउंडर एवम भौतिकी शिक्षक नटवर चौधरी एवं जीवविज्ञान शिक्षक केशव चौधरी और बाबर सर एवम केमिस्ट्री शिक्षक धीरज कुमार,नीरज कुमार,प्रकाश झा और गणित शिक्षक विवेक राय को दिया है।
संस्थान के निदेशक केशव चौधरी ने सभी छात्रों को शुभकामना दिए।संस्थान विगत 10 वर्षों से लगातार बाढ़ प्रभावित एवं पिछड़े क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के संस्कार से सफलता तक के लिए दृढ़ संकल्पित है।