The Way Of Water की पहली झलक में Kate Winslet को पहचानना हुआ मुश्किल
The Way Of Water की पहली झलक में Kate Winslet को पहचानना हुआ मुश्किल
हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar The Way of Water) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बात को फिल्म के मेकर्स बखूबी जानते हैं. उन्होंने अवतार 2 (Avatar 2) से सिगौरनी व्हिवर ( Sigourney Weaver) की पहली झलक को शेयर किया है.
ऐसी खबरें हैं कि इस बार फिल्म में नए किरदार नजर आएंगे. रिलीज की गई तस्वीर की बात करें तो वीवर को एक नीली युवा लड़की के रूप में देखा जा सकता है. बीते दिनों फिल्म के मेकर्स ने दिग्गज हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट (Kate Winslet) का लुक शेयर किया था.
तस्वीरें ‘एम्पायर’ पत्रिका के इस महीने के अंक में दिखाई दी हैं, जिसमें कलाकारों और निर्देशक जेम्स कैमरून का इंटरव्यू भी छपा है. सिगौरनी व्हिवर के लिए यह भूमिका उनकी किशोरावस्था को फिर से जीने जैसा है.
उन्होंने एम्पायर पत्रिका को बताया, “मुझे लगता है कि हम सभी किशोरों के रूप में जो महसूस कर रहे थे उसे याद करते हैं. मैं निश्चित रूप से करती हूं. जब मैं 11 साल की थी तब मैं 5′ 10″ या 5′ 11″ की थी. मुझे ऐसा लगा कि किरी को बहुत अजीब लगेगा जब वह इस बारे में जानेंगी. जिम की तरफ से दिए गए इस चुनौती को लेकर मैं काभी रोमांचित थी.”
बता दे अवतार 2 के लिए पहला लुक ‘एम्पायर मैगजिन’ हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा केट विंसलेट का किया गया था. इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री ‘रोनाल’ का किरदार निभा रही हैं. रिलीज किए गए लुक में केट विंसलेट का गुस्सैल लुक नजर आया. उन्होंने देखने के बाद ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि ये केट विंसलेट हैं. एलियन के रूप में केट विंसलेट नुकीले दांतों और बड़ी आंखों में बेहद डरावनी लग रही हैं.
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 20वीं सदी के स्टूडियो द्वारा अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी.
Previous Post : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ दरभंगा के द्वारा कार्यक्रम किया गया
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel