लेटर पैड पर मिथिलाक्षर का प्रयोग करने वाले पहले बिधायक बने प्रो: विनय चौधरी
लेटर पैड पर मिथिलाक्षर का प्रयोग करने वाले पहले बिधायक बने प्रो: विनय चौधरी
दरभंगा :——-
अपने लेटर पैड पर मिथिलाक्षर का प्रयोग करने वाले बेनीपुर बिधायक प्रो0 विनय कुमार चौधरी की सोच की संपूर्ण मिथिलांचल मे सराहना की जा रही है। मिथिला मैथिली के बुद्धिजीवियों एवं मिथिलाक्षर के लिए आंदोलनरत मैथिली सेवकों ने बिधायक का मैथिली के प्रति बास्तविक समर्पण बताया है।
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने बिधायक के इस पहल की जमकर सराहना करते हुए कहा है कि मिथिलाक्षर की अपनी स्वतंत्र लिपि के बिस्तार तथा इसके संरक्षण के मुद्दे पर बिधायक प्रो0 चौधरी का यह पहल आनेवाले समय में मील का पत्थर साबित होगा तथा मिथिला क्षेत्र से संवंध रखने वाले सभी जनप्रतिनिधियों के लिए एक उदाहरण साबित होगा। इधर बिधायक प्रो0 चौधरी ने अपने पहल को मिथिला मैथिली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए कहा कि राज्य और देश स्तर पर मिथिला मैथिली का महिमामंडन तथा मिथिलांचल की ऐतिहासिक गरिमा को देश के फलक पर स्थापित करने के लिए वे संकल्पित है।
बिधायक ने नीतीश कुमार के शासन काल में बिहार में मैथिली भाषा के बिकास के लिए किये गये योगदानो की चर्चा करते हुए कहा कि मैथिली भाषा को संविधान का दर्जा तथा बीपीएससी मे पुनः शामिल करना एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
मिथिलाक्षर का प्रयोग करने वाले बेनीपुर बिधायक प्रो० विनय चौधरी के पहल की सराहना करने वाले जदयू नेताओं मे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूनाथ झा प्रदेश सचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष एजाज अख्तर खान”रूमी”शैलेंद्र चौधरी, दरभंगा जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा,जिप सदस्य धर्मेन्द्र कुमार झा, बिहार संसकृत शिक्षक संघ के बेदानंद झा, बेनीपुर प्रमुख चौधरी मुकुन्द राय, डॉ० रामप्रवेश पासवान, अवन कुमार राय, रौशन कुमार झा, कृष्णानंद चौधरी, राम शंकर सिंह, अमित राय बिट्टू ,समीर झा, राजीव कुमार झा, माधव झा आदि शामिल हैं |
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel