किसान महासभा का प्रथम सदर प्रखंड सम्मेलन काकरघाटी में!
किसान महासभा का प्रथम सदर प्रखंड सम्मेलन काकरघाटी में!
दरभंगा सदर प्रखंड में किसानों के फसल का सिंचाई, बोरिंग, बिजली को लेकर आंदोलनात्मक रणनीति पर होगी बात -केशरी
6 सितंबर को प्रथम सदर प्रखंड सम्मेलन सफल करने को लेकर हुई बैठक !
किसान महासभा दरभंगा सदर प्रखंड का प्रथम प्रखंड सम्मेलन बिजुली पंचायत के अंतर्गत काकड़घाटी चौक पर होगी, इसको लेकर के बैठक आयोजित किया गया बैठक में सम्मेलन सफल करने को लेकर सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता केशरी कुमार यादव ने कहा की सदर प्रखंड के किसानों का फसल की सिंचाई का कोई प्रबंध नहीं है, प्रखंड के किसानों के फसल के सिंचाई को लेकर कई पुराने हालातों में बीमार पड़े स्टेट बोरिंग बंद पड़ा हुआ है।
ना ही कोई सिंचाई को लेकर चैनल बना है और ना ही वहां बिजली का प्रबंध है इन हालातों में किसानों के सामने भारी संकट फसल उगाने को लेकर है इस व्यवस्था को बहाल करने, चालू करने को लेकर संघर्ष तेज करना होगा, श्री यादव ने कहा कि
खाद बीज के संकट , फसल का समर्थन मूल्य देने एवं मंडी बहाल करने , खेत -खेती अंबानी अडानी के हाथों नीलाम करने कॉरपोरेट लूट के खिलाफ किसानों को संगठित व संघर्ष तेज करने में यह सम्मेलन मजबूत कड़ी का काम करेगा!
बैठक को संबोधित करने बालों में रानीपुर पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार यादव, विद्यानंद भारती, रामप्रवेश यादव, नीतीश कुमार, मदन साहनी, अजीत कुमार आदी ने संबोधित किया!
Previous Post : सदर प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel