शहर में अमन व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाली गई
दरभंगा। सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता एवं सदर डीएसपी कृष्णनंदन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च लहरिया सराय स्थित पुलिस लाइन से शुक्रवार को निकाली गई जो शहर के विभिन्न सड़कों से होता हुआ गुजरी फ्लैग मार्च का उद्देश्य सेना बहाली को लेकर हो रहे बवाल हंगामा करने वाले उपद्रवियों लोगों में भाई एवं आमजन में शांति का वातावरण बनाए रखने एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गई।
मौके पर सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता ने कहा पिछले कुछ दिनों से देश और राज्य में जिस तरह की सेना बहाली को लेकर घटनाएं हो रही हैं को देखते हुए दरभंगा में भी सतर्कता बरती जा रही है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर इस तरह का फ्लैग मार्च निकाला गया है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा किसी भी तरह की अफवाह वाली बातों पर ध्यान ना दें कोई भी जानकारी या सूचना हो तो जिला प्रशासन एवं पुलिस को जरूर दें श्री गुप्ता ने कहा प्रोस्टेट करने का अपना एक तरीका होता है नियम होते हैं जिसके अनुसार करने चाहिए। करे शब्दों में सदर एसडीओ श्री गुप्ता ने कहा साइबर सेल 24 घंटे कार्य कर रहा है सोशल मीडिया पर हमारी पूरी नजर है किसी भी तरह की गलत संदेश एवं अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करने वाले पर कानून की धाराओं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सदर डीएसपी कृष्णनंदन कुमार ने कहा बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस के जवानों को फ्लैग मार्च में लगाया गया है और हर तरह की गतिविधियों पर हमारी पूरी नजर है शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव एवं कानून के दायरे में आने वाले कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी लोगों को चाहिए किसी के कहने या मैसेज फॉरवर्ड कर देने से सच नहीं मान ले अफवाहों से खुद और अपने संबंधित लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहें और पुलिस को सहयोग करें शांति व्यवस्था बनाए रखने में कोई कमी नहीं होगी लोहिया चौक,बाकरगंज, दारुभट्टी चौक,लाइट हाउस सिनेमा रोड,इस्माइलगंज, रहमगंज,खान चौक,मौलागंज, मिर्जापुर चौक, आयकर चौक, हसन चौक होते हुए दरभंगा टावर चौक से विभिन्न जगहों से होता हुआ फ्लैग मार्च गुजरी।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel