
बकरीद को लेकर पुलिस लाईन से निकली फ्लैग मार्च
बकरीद पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर शनिवार की शाम लहेरियासराय पुलिस लाइन से सदर डीएसपी कृष्णनंदन कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाली गई।
फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न सड़कों से होता हुआ गुजरा।
डीएसपी सदर कृष्णनंदन कुमार ने बताया अमन और शांति के साथ बकरीद का पर्व संपन्न कराने को लेकर वरीय पदाधिकारियों के द्वारा मिले दिशा निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाली गई है।
असामाजिक तत्वों,अफवाह फैलाने वाले लोगों और शांति भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों में भय पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।
पुलिस की पैनी नजर हर शख्स पर होगी और सब पर निगाह रखी जाएगी। जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों की नियुक्ति की जाएगी तो वहीं पेट्रोलिंग की गाड़ी लगातार शहर में गस्ती करेगी।
उन्होंने लोगों से अपील किया की सभी अमन और शांति के साथ बकरीद का पर्व मनाए।
किसी अफवाह में ना आए किसी तरीके की अफवाह सुनने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को ना तो लाइक करें और ना ही शेयर।
कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट ना तो करें और ना ही दूसरों को भी ऐसा ना करने की हिदायत दें।
उन्होंने बताया बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस के जवानों को बुलाया गया है। वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
साथ में लहेरियासराय थानाध्यक्ष, मदन प्रसाद एवं अन्य पुलिस के पदाधिकारीगण फ्लैग मार्च में साथ चल रहे थे। फ्लैग मार्च लहेरियासराय टावर चौक, लोहिया चौक, बाकरगंज,दारुभट्टी चौक, लाइट हाउस रोड, इस्माइलगंज रोड, नाका नं 6 (यातायात थाना), रहमगंज,खान चौक, मौलागंज होता हुआ कोतवाली ओपी, खानका चौक,सकमापुल रोड,मिर्जापुर रोड से हसन चौक, दरभंगा टावर मशरफ़ बाजार, किलाघाट होता हुआ रहम खा,फैजुल्ला खा, वीवी पाकर रोड करमगंज,इमामबाड़ी होता हुआ पुलिस लाइन पहुंचा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel