
फोक आरकेस्ट्रा के सुर पर दिन भर थिरकते रहे दर्शक, कलाकारों ने बांधा समा
- कलाकारों के सुर व अभिनय स्किट, फोक आरकेस्ट्रा और वन एक्ट प्ले की प्रतियोगिताओं में दर्शकों को किया भाव-विभोर
- सीएम साइंस कॉलेज कोरोना के चलते दो साल से बंद युवा उत्सव मिथिलारोहण का कर रहा सफल आयोजन
फोक आरकेस्ट्रा : दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से सीएम साइंस कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय युवा उत्सव मिथिलारोहण के तीसरे दिन यानी गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कार्टूनिंग, इंस्टालेशन और रंगोली प्रतियोगिताओं की धूम रही।
कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पस्तुति से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। दर्शकों ने स्किट, फोक आरकेस्ट्रा और वन एक्ट प्ले में कलाकारों के सुर व अभिनय का जमकर आनंद उठाया।
कलाकारों ने ऐसा समा बांधा की दर्शक दिन भर थिरकते रहे। कलाकारों ने स्किट प्रतियोगिता में रंगारंग आकर्षक प्रस्तुतियां दी। गीत, संगीत, नृत्य और रंगों के सम्मोहन में दर्शकों के साथ ही अतिथिगण भी देर तक बंधे रहे।
ऊपर मंच पर कलाकार थिरकते रहे और नीचे अतिथियों व दर्शकों ने पूरे उत्साह से उनके कायर्क्रमों को सराहा। मिथिला विवि के 22 महाविद्यालयों के दल ने दर्शकों को अपने-अपने संस्कृति व लोकनृत्य से रु-ब-रू कराया।
नृत्य को देख अतिथि व दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कलाकारों के दल द्वारा अपने वीर सैनिक और योद्धाओं के शौर्य को समर्पित नृत्य की प्रस्तुति दी।
मातृ भाषा हिंदी को लेकर किये गय़े एक्ट के अवसर पर पारंपरिक परिधान और पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर उत्साह से भरे नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों में नई ऊर्जा का संचार किया तो वहीं नृत्य एवं संगीत विभाग के दल ने कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुति में सबका मन मोह लिया।
चयनित युवा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मिथिला विश्वविद्यालय का करेंगे प्रतिनिधित्व :
मिथिलारोहण उत्सव के तीसरने दिन यानी गुरुवार को डॉ. सुषमा रानी के वेन्यू एक में स्किट, फोक आरकेस्ट्रा और वन एक्ट प्ले एवं डॉ. डीपी साह के वेन्यू चार में कार्टूनिंग, इंस्टालेसन और रंगोली कुल मिलाकर छह प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को कलात्मक गतिविधियां के साथ सुर व अभिनय दिखाने का अवसर मिला।
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल रहा था। लेकिन, इस बार सीएम साइंस कॉलेज युवा उत्सव मिथिलारोहण का सफल आयोजन कर रहा है।
अंतर महाविद्यालय युवा उत्सव में चयनित होने वाले प्रतिभागी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मिथिला विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। खास बात यह है कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं में खासा उत्साह है।
मिथिलारहोण आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रेम कुमार प्रसाद और सचिव प्रो. दिलीप कुमार चौधरी दिन भर वेन्यू का निरीक्षण कर कलाकार और प्रतिभागियों का उत्साह बढाते रहे। प्रतिभागियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सीएम साइंस कॉलेज के प्राध्यापक व शिकेत्तरकर्मी दिन भर सक्रिय होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहण करते रहे।
आयोजन समिति की व्यवस्था से मिथिलारोहण उत्सव में शामिल प्रतिभागी व उनके अभिभावक भी संतुष्ट रहे। तीन दिन की सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्रों को 24 दिसंबर को होने वाले समापन समारोह में मिथिला विवि की प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
मिथिलारोहण उत्सव में डॉ. अभय कुमार झा. डॉ. अभय सिंह, डॉ. रेश्मी रेखा और अन्य प्राध्यापक भी काफी सक्रिय दिखे। मिथिलारोहण के तीसरे दिन फोक आर्केस्ट्रा में तरुण कुमार राय, उत्सव, पंकज, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार और शिवम ने जलवा दिखाया। स्किट में कुमार हर्ष, अभिषेक कुमार, कागल मिश्रा, सुप्रिया कुमारी और अमन कुमार झा ने समा बांधा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram