दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने लहेरियासराय स्टेशन परिसर में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बन रहे रेलवे क्वार्टर का औचक निरीक्षण किया
मंगलवार को रेल संबंधी स्थायी समिति एवं रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति सदस्य सह दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने लहेरियासराय स्टेशन परिसर में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बन रहे रेलवे क्वार्टर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उजला रेत से निर्माण कार्य होते देख बिफरे सांसद। सांसद के निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर रेलवे इंजीनियर,संवेदक और सुपरवाइजर सभी अनुपस्थित पाए गए।
सांसद ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा लगभग दस करोड़ की लागत से इस क्वार्टर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह निर्माण कार्य काफी घटिया दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यहां उजला रेत से ईंट जोड़ने एवं ढलाई का काम किया जा रहा है, जो गलत है।
मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद ने इंजीनियर और संवेदक को सख्त लहजे में हिदायत दिया की यह नरेंद्र मोदी जी की सरकार है, यहां भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नही है।
उन्होंने ने कहा की इस विषय पर वह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मिलकर उच्चस्तरीय जांच की मांग और दोषी अधिकारी एवं संवेदक पर सख्त कारवाई की मांग करेंगे।
सांसद ने कहा कि सुरक्षा दृष्टिकोण से यह निर्माण भविष्य में काफी घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने ने कहा की मोदी सरकार में कोई सपने में भी भ्रष्टाचार की बात ना सोचे।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के स्लोगन ना खाऊंगा ना खाने दूंगा को दोहराते हुए कहा की सभी संवेदक और इंजीनियर इस बात अच्छी तरह समझ ले और सुरक्षा मानक और एस्टीमेट के अनुसार कार्य सुनिश्चित करें ।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने डीडीसी दरभंगा से दूरभाष पर बात कर राज्य सरकार के इंजीनियर को निर्माण स्थल पर भेजने को कहा। जिसके पश्चात कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण भी कार्यस्थल पर पहुंचकर सभी चीजों का बारीकी से जांच किए। जांच के पश्चात कार्यपालक अभियंता ने कहा कि किसी भी हालत में उजला रेत से कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो सकता है। उन्होंने वहां ईंट जोड़ने के लिए मिलाए गए रेत और सीमेंट तथा कंक्रीट का भी जांच किए। जांच के क्रम में उन्होंने पाया कि सभी निर्माण सुरक्षा मानक से काफी घटिया है।
सांसद ने निर्माण स्थल से पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, चीफ इंजीनियर अखिलेश कुमार, डीआरएम समस्तीपुर आलोक अग्रवाल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी से दूरभाष पर बात कर इस घटिया निर्माण को तत्काल रोकने एवं इसका उच्चस्तरीय जांच करते हुए दोषियों पर कारवाई करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कृष्ण भगवान झा, प्रेम कुमार मिश्रा, उमेश चौधरी, अभिषेक कर्ण, लालकांत झा, नवीन चौधरी, रामकुमार ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहें।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel