
टारगेट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं टेक्नोलॉजी पारा मेडिकल द्वारा छात्रों को दी गई फ्रेशर पार्टी
दरभंगा। रविवार को टारगेट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
अतिथियों द्वारा फीता काटकर थ्रेसर पार्टी का उद्घाटन किया गया।
मौके पर बाद अतिथियों का बुके देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई बच्चों ने फ्रेशर पार्टी का भरपूर आनंद लिया।

संस्था के निदेशक डॉ. इंतेखाबउल हक़ ने बताया नामांकित नए छात्र छात्राओं का एक दूसरे से परिचित होने के उद्देश्य से,बौद्धिक व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने आगे कहा हमारी संस्था का उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई लिखाई के साथ व्यवहारिक,बौद्धिक ज्ञान भी डेवेलोप हो सके।
डॉ. ज़फर आलम (एक्स सिविल सर्जन) संस्था के प्रिंसिपल ने अपने इंस्टिट्यूट के साथ छात्रों को फ्रेशर पार्टी की शुभकामनाएं दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ साकिब अहमद,डॉ इमामुल होदा, गाज़ी शाहनवाज,एडवोकेट मुर्शीद अंसारी,एडवोकेट मुमताज़ अहमद,डॉ तलत नाहिद,सामाजिक कार्यकर्ता सरवर ने अहम भूमिका निभाई।
डॉ मज़हर,डॉ कायनात आफताब,अंशु कुमार,डॉ. हिदायतुल्लाह, पूजा रानी,मो.मुख्तार,सुजीत कुमार,इमरान,शरीफ रेज़ा,इफ्तेखार,विशाल, खालिद,सायबा कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा।
संचालन एबादुर रहमान, रुखसाना परवीन ने संयुक्त रूप से किया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel