
फ्रेंडली क्रिकेट मैच के रोचक मुकाबले में प्रशासन इलेवन ने मीडिया इलेवन पर जीत किया दर्ज
दरभंगा / सदर : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए पूरे देश में “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा जो 15 अगस्त, 2023 तक आयोजित होगा.इसी करी में दरभंगा के स्वतंत्रा सेनानियों को याद करते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर”आजादी का अमृत महोत्सव” के मौके पर रविवार को सदर प्रखंड के लोआम स्टेडियम में सदर प्रखंड प्रशासन एवं मीडिया के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ.
इसमें प्रखंड प्रशासन इलेवन ने मीडिया इलेवन को रोमांचक मुकाबले में 11रनों से हरा दिया. प्रखंड प्रशासन इलेवन के कप्तान प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर प्रशासन एकादश की टीम ने 131 रन बनाए.
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi

प्रशासन इलेवन की ओर से अनिल कुमार ने 36 रनों की बेहतरीन पारी खेली.वहीं विजय कुमार सौरभ ने 29, संजीव कुमार ने 22 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट खोकर महज116 रन ही बना सकी. इस तरह प्रशासन इलेवन ने रोचक मुकाबले में यह मैच 11 रनों से जीत लिया. मीडिया इलेवन की ओर से अनिल भारती ने सर्वाधिक 40 ,पुरेन्द्र 23 और विशाल कुमार ने14 रनों का योगदान दिया.
प्रशासन इलेवन की ओर से किफायती गेंदबाजी करते हुए मो. फैज ने तीन ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किया. मैन आफ द मैच मीडिया इलेवन के सजल कुमार को पुरस्कृत किया गया प्रशासन इलेवन को विजेता एवं मीडिया इलेवन को उप विजेता का ट्राफी देकर सम्मानित किया. अंपायर की भूमिका फैजान एवं शौकत तथा कामेंटेटर तहशीन और स्कोलर की भूमिका मक़बी और नफीस ने अदाकिया किया गया.
प्रखंड प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ,डॉ. राजशेखर,रामबाबू दास,ब्रजेश राठौर,जितेंद्र कुमार दास,अमरनाथ कारक,मो.फैज,उदय शंकर,नशरे आलम,संजीव कुमार,अनिल कुमार तो मीडिया इलेवन की ओर से मुकेश कुमार, संजीव कुमार,प्रकाश झा,विजय कुमार श्रीवास्तव,शशि मोहन भारद्वाज,मनोज कुमार,अशोक कुमार झा,विशाल कुमार,अनिल भारती,सजल कुमार,पुरेन्द्र कुमार आदि ने खेला वही इस मौके पर कई पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
वही सदर प्रखंड पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने कहा कि कहा की खेल जहां हमारे समाज में समरसता का संदेश देता हैं, वहीं स्वास्थ्य हेल्थ में अपनी भूमिका भी अदा करता है.खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से भी मुक्ति प्रदान करता है. इसलिए अपने व्यस्त जीवन में भी सभी को खेलते रहना चाहिए.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel