नवनिर्मित छठ घाट पर शुक्रवार की शाम गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया
छठ पर्व के नहाए खाए के दिन नवयुवक छठ पूजा समिति बैराँव के तत्वावधान में आयोजित गंगा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक राजेश राम एवं उनकी धर्मपत्नी रेखा दास ,जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी विनीता देवी , उपप्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, मुखिया सिकंदर यादव, सरपंच संतोष कुमार सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया।
गंगा आरती में पुजारी के रूप में आचार्य रजनीश पांडेय एवं राजकुमार शास्त्री ने विधि विधान से एवं सस्वर मन्त्रोच्चारण कर गंगा – पूजन व भव्य आरती किया।
इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने दीप जलाकर गंगा आरती कार्यक्रम में भाग लिया ।
इसके पहले विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन किया गया।
छठपूजा समिति के सदस्यों के द्वारा सभी आगत अतिथियों का अभिनंदन किया गया और उन्हें फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने किया ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि छठ व्रत लोक आस्था का महापर्व है
आगे उन्होंने बताया कि उनकी सरकार सामाजिक न्याय के साथ सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने बैराँव गांव में पहुंचने के रास्ते की मरम्मती का आश्वासन दिया । विधायक जी की धर्मपत्नी ने इच्छा जताई कि वह इस तालाब में एक जोड़ी हंस उपलब्ध कराएंगी । प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बैराँव पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करना उनका एक सपना है।
विकास के इस सपने को पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि अगले साल से यहाँ सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।
Previous Post : Chhath Puja 2022: नहाय खाय पर हुई घरों की साफ-सफाई, आज दूसरे दिन खरना
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel