
गन्ना की उत्कृष्ट खेती हेतु होगा कार्यशाला | मंदिरों के भू-सम्पत्ति की पैमाइश एक माह के अन्दर कराने का दिया गया निर्देश |
दरभंगा :—- 17 दिसम्बर 2021 :- दरभंगा जिला के अतिथि गृह के सभागार में श्री प्रमोद कुमार, माननीय मंत्री, गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में दरभंगा जिले में गन्ना की उत्कृष्ट खेती एवं मठ-मंदिरों की भू-सम्पत्ति को संरक्षित करने को लेकर माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी, अपर समाहर्त्ता एवं संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में माननीय मंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि दरभंगा जिले में कुल 303 धार्मिक स्थल चिन्ह्ति हैं, जिनके अन्तर्गत कुल 80 हेक्टेयर निबंधित जमीन चिन्ह्ति हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी मठ -मंदिरों की भू-सम्पत्ति चिन्ह्ति किया जाना बाकि है।
उन्होंने अपर समाहर्त्ता (भू-राजस्व) विभूति रंजन चौधरी को मठ-मंदिरों की चिन्ह्ति जमीनों की पैमाइश एक महीने के अन्दर कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वैसे मठ-मंदिर जिनके भू-सम्पत्ति अनिबंधित हैं, उसके लिए स्थानीय नागरिकों या संबंधित अंचलाधिकारी से खाता-खेसरा सहित भूमि निबंधन कराने हेतु आवेदन प्राप्त कर उन सम्पत्तियों को निबंधित कराने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सितम्बर, 2021 में एक वाद में निर्णय सुनाते हुए
माननीय उच्चतम न्यायालय,नई दिल्ली ने हिन्दु धार्मिक न्यास बोर्ड अधिनियम -1950 के अनुसार इष्ट देव को ही मठ-मंदिर की सम्पत्ति का अधिकारी माना है तथा संपत्ति के संरक्षक जिला के जिलाधिकारी को माना गया है।
उन्होंने कहा कि मठ-मंदिर की जमीन भी भूमि अतिक्रमण वाद नियमावली में शामिल हैं। इसलिए इनके अतिक्रमण को भी शीघ्र हटाया जाना चाहिए।
अपर समाहर्त्ता ने भी कहा कि मठ-मंदिरों की जमीन के लिए व्यक्तिगत जमाबंदी को समाप्त करने का पूर्व निर्देश प्राप्त है।
बैठक में उपस्थित नगर विधायक श्री संजय सरावगी द्वारा सीता मंदिर के निर्माण हेतु माननीय मंत्री से आग्रह किया गया। माननीय नगर विधायक ने बताया कि सदर प्रखंड के शिशो पूर्वी पंचायत के हरपुर गाँव में भी धार्मिक न्यास बोर्ड की काफी भूमि है, जिसका अधिग्रहण किया जाना चाहिए।
बैठक में दरभंगा जिले में गन्ना की उत्कृष्ट खेती हेतु 01 कार्यशाला का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए किसानों को आने- जाने के लिए 100 रूपये दिये जाएंगे, इसके अतिरिक्त गन्ना के उन्नत किस्म के प्रति क्विंटल बीज के लिए 210 रूपये अनुदान दिया जाएगा, जो सीधे किसानों के खाते में भेजा जाएगा। यहाँ के किसान से आधे हेक्टर में गन्ना के उन्नत किस्म का आधार बीज की खेती करायी जाएगी, जो बीज प्रमाणित होगा। इसके लिए उन्हें एक मुश्त 30 हजार रूपये प्रदान किया जाएगा। आगे चलकर इसी आधार बीज से अगले साल गन्ना का उन्नत बीज तैयार किया जाएगा,जो यहाँ के किसानों को उपलब्ध होगा।
बैठक में माननीय मंत्री द्वारा जनवरी, 2022 के अंत तक गन्ना के उन्नत बीज हेतु कार्यशाला का आयोजन कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण को दिया गया।
बैठक में राम गोविन्द सिंह, उप निदेशक, गन्ना, राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता एवं हेमंत झा, गन्ना विकास पदाधिकारी, दरभंगा उपस्थित थे।
—– उप निदेशक, जन सम्पर्क,
दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram