उजान – घनश्यामपुर सड़क निर्माण की रफ्तार मंद होने से हो रही,लग रही है जाम कि समस्या
मो. जीलानी अंसारी
दरभंगा -प्रखण्ड तारडीह उजान- घनश्यामपुर मार्ग पर सकतपुर बाजार के पास भारी वाहन फंसने से जाम कि हालत आम हो चुका है।
मुख्यतः तीन प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से निर्माण हो रही हैं,सड़क पर आऐ दिन वाहन फंसने से आवागमन बाधित होती रहती है।
अधूरे सड़क निर्माण और बरसात के मौसम में पानी के कारण ऊंची-नीची सड़क पार करने में हर समय खतरा बना रहता है।उजान से घनश्यामपुर तक हो रही सड़क निर्माण की रफ्तार मंद होने से राहगीरों और ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है।एक तरफ सड़क पैदल चलना कठिन है,तो दूसरी तरफ भारी वाहन के फंसने से हो रही जाम से लोग परेशान हो रहे हैं।
सकतपुर मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के फंसने से लंबी कतार लग जाने से लोगों को पैदल निकलना मुश्किल होते रहता है।एक तो अर्धनिर्मित सड़क पर जाम से लोग परेशान है।
वहीं शिकायत के बाद भी जिम्मेदार विभागीय अधिकारी और सवेंदक सड़क के निर्माण को लेकर बेपरवाह बने हुए है।
सकतपुर बाजार के पास अर्धनिर्मित सड़क पर ट्रक फंस जाने के कारण सुबह से हीं जाम लगा रहा।ऐसे में लोगों को लंबा चक्कर काटकर मार्ग तय करना पड़ा।आए दिन अर्धनिर्मित सड़क पर जाम की समस्या से लोग आजिज का चुके हैं,सड़क के निर्माण कि समस्या जस की तस बनी हुई है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel