जीएम रोड कांड को लेकर 24 फरवरी को होगा आईजी के समक्ष प्रदर्शन- इंसाफ मंच।
एसएसपी सहित नगर थाना व इंस्पेक्सर व कपिलेश्वर को 302 का अभियुक्त बनाए सरकार – इंसाफ मंच
इंसाफ मंच की बैठक आज मिर्जापुर में इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष अकबर रजा की अद्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दरभंगा शहर में बढ़ते अपराध, जीएम रॉड कांड, व जिला में घट रहे बिभिन तरहों की घटना पर विस्तार से चर्चा किया गया। तथा भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गई।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
बैठक को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार में अपराध की घटना में काफी बृद्धि हुई है। अपराध को रोकने में डबल इंजन की सरकार विफल है।
उन्होंने कहा कि दरभंगा शहर में भूमाफिया का राज कायम है। पीड़ित परिवार जब 9 फरवरी को नगर थाना व एसएसपी के यहां की घटना की जानकारी देने गई लेकिन नगर थाना के द्वारा आवेदन नही लिया गया। साथ ही साथ जब पीड़ित परिवार एसएसपी के यहां गए तो एसएसपी ने मिलने से इन्कार कर दिया।
जबकि पीड़ित परिवार के द्वारा एसएसपी के वाट्सअप पर भी सीसीटीवी फुटेज भेजा गया था लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई पहल नही किया गया। जिसके चलते आज इतना जघन्य घटना घटा है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि इस पूरे घटना में दरभंगा के एसएसपी, नगर थाना प्रभारी,नगर इंस्पेक्टर व कुमार कपिलेश्वर सिंह को 302 का अभियुक्त बनाने की मांग की है। साथ ही साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा व 25-25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है।
आगे इंसाफ मंच के नेताओ ने कहा कि सदर थाना कांड संख्या 64/22 में अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हुई है। इस सभी मांगो को लेकर 24 फरवरी को दरभंगा आईजी के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में इंसाफ मंच के जिला सचिव पप्पू खान,मनोज पासवान, लोकल सचिव रंजन प्रसाद सिंह, भूषण मंडल मोहम्मद कुर्बान सहित कई लोग शामिल थे।
पप्पू खान – जिला सचिव, इंसाफ मंच
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel