Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन आते ही सोना-चांदी खरीदने का आज है सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव
Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन आते ही सोना-चांदी खरीदने का आज है सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव
Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में सोने और चांदी के दाम भी चढ़ने लगे हैं, लेकिम पिछले 8 दिनों से रॉकेट पर सवार सोना और चांदी इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सातवें आसमान से सीधे जमीन पर धड़ाम होकर गिर गया. गुरुवार 17 नवंबर 2022 को शादियों के सीजन के शुरू होने के बाद पहले दिन ही सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
आपको बता दें कि गुरुवार सोना 200 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1341 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती हुई. इसके बाद सोना करीब 52900 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 61300 रुपए प्रति किलो से भी नीचे बिकने लगी. इस गिरावट के बाद फिलहाल आप सोना 3300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 18700 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता बिकने लगी है.
साथ ही इस तेजी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना 200 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52894 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 271 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर महंगा होकर 53094 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
बता दें कि गुरुवार को सोने की तरह चांदी की कीमत में भी नरमी दर्ज की गई है जबकि चांदी 1341 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 61253 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. साथ ही बुधवार को चांदी 324 रुपए प्रति किलो की दर से महंगी होकर 62594 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3306 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपए सस्ता बिका रहा है और वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18727 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही.
Previous Post : Bigg Boss 16: ‘शालिन को पकड़कर रखती है दिनभर’, फूट पड़ा टीना का गुस्सा, सुम्बुल को सुना दी खरी-खरी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel